इस मार्च से कैसे निपटेंगे यार। उधर से आवाज आती है, अब परेशान होने से क्या फायदा, हर साल तो मार्च हमें परेशान करता है। कुछ ऐसी ही बातें और फाइनांशियल प्रॉब्लम से रु-ब-रु कराता है मार्च का महीना। एक साल नहीं, साल दर साल। सेलरीड पर्सन हों या छोटे बिजनेसमैन सभी के लिए परेशानी का सबब है यह मार्च का महीना।

एक महीने में इतना expense!

सिटी के भालूबासा के रहने वाले अनुपम घोष बैंक में काम करते हैं। उनकी वाइफ रूपा घोष टीचर हैं। इनकी एक बेटी है जनीषा घोष। बेटी का री-एडमिशन करना है। उसमें लगभग 10 हजार रुपए लगने हैं। इसके अलावा इंश्यारेंस पॉलिसीज के प्रीमियम में भी इन्हें लगभग 50 हजार रुपए देने हैं। इन सारे खर्च को अलग रखें तो अनुपम की परेशानी को और बढ़ाने वाली बात यह है कि मार्च में उनकी लगभग पूरी सेलरी इंकम टैक्स के नाम होने वाली है।

इस तरह की सारी फाइनांशियल प्रॉब्लम से घोष फैमिली को मार्च में रु-ब-रु होना पड़ रहा है। अनुपम का कहना है कि पिछले साल भी उन्हें इस सिचुएशन का सामना करना पड़ा था इसलिए उन्होंने मार्च से निपटने के लिए कई मंथ्स पहले ही तैयारी कर ली थी।

विनय के लिए भी परेशानी बनकर आया मार्च

इंकम टैक्स 17 हजार रुपए दिए हैं। बेटे के री-एडमिशन में लगभग 12-15 हजार रुपए लग गए। इंश्योरेंस पॉलिसीज के प्रीमियम में इसी मंथ लगभग 60 हजार रुपए देने हैं। अगर मार्च से निपटने के लिए प्री-प्लानिंग न की होती तो काफी परेशानी हो जाती। यह कहना है सोनारी के रहने वाले और दूसरों को इंवेस्टमेंट का फंडा बताने वाले विनय का।

विनय इंवेस्टमेंट टिप्स देने का काम करते हैं और उनकी वाइफ पूजा शर्मा हाउस वाइफ हैं। बेटा दक्ष 5 साल का है। विनय कहते हैं कि साल के दूसरे मंथ के एक्सपेंस की बात करें तो मार्च में वह बढक़र चार से पांच गुना हो जाता है।

मार्च में consult करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है

किसी को इंकम टैक्स पे करना है तो किसी को टैक्स सेविंग का फंडा जानना है। ऐसे में इंकम टैक्स एडवोकेट और चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। एडवोकेट मानव केडिया और सीए विश्वनाथ अग्रवाल का कहना है कि साल के दूसरे मंथ्स के कंपेरिजन में मार्च महीने में उनसे एडवाइस लेने वालों की संख्या 30-40 परसेंट बढ़ जाता है। मानव कहते हैं कि काफी लोग ऐसे होते हैं जो इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए मार्च का वेट करते हैं।

कितना पैसा ले जाता है मार्च?

School going single child हो तो
न्यू एडमिशन या री-एडमिशन में     10-15 हजार रुपए
School going दो बच्चे हों तो
न्यू एडमिशन और रि-एडमिशन में    25-30 हजार रुपए
Annual income 2-3 लाख रुपए हो तो
Income tax   8240
Annual income  3-4 लाख रुपए तक हो तो
Income tax    18540
Annual income 4-5 लाख रुपए तक
Income tax    28840

इनमें invest कर आप tax saving कर सकते हैं
-इंफ्रास्ट्रक्चर बांड
-एलआईसी के डिफरेंट स्कीम
-5 साल के एफडी में
-राजीव गांधी इक्विटी फंड
-सर्टेन अमाउंट के हाउसिंग लोन में
-नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

मार्च में टैक्स सेविंग के लिए काफी लोग आते हैं। वैसे उन्हें पता है कि कितना टैक्स देना है और कहां इंवेस्ट करने पर सेविंग होगी। मार्च का महीना परेशान तो करता ही है।
- विश्वनाथ अग्रवाल, सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट

मार्च की बात करें तो हम कह सकते हैं कि पूरे साल के बजट को यह महीना इफेक्ट करता है। पहले से प्लानिंग ना की जाए तो मार्च काफी परेशान कर सकता है। इस महीने काफी खर्च बढ़ जाती है और हमें फाइनांशियल प्रॉब्लम का सामना करना
पड़ता है।
- अनुपम घोष, सर्विसमैन

सच तो यह है कि हम मार्च की महंगाई से निपटने के लिए हमने पहले से तैयारी कर रखी थी। इससे बचने के लिए हमने इंवेस्ट कर रखा है। प्रीमियम तो देना होता है लेकिन इंवेस्ट किए हुए पैसे से रिटर्न भी मिल जाता है इसलिए परेशानी थोड़ी कम हो जाती है।
- विनय शर्मा, बिजनेसमैन

इंकम टैक्स रिफंड फाइल करने को लेकर काफी संख्या में लोग आते हैं। मार्च की बात करें तो बढ़े हुए एक्सपेंसेज तो हर घर को परेशान करता है। बिजनेसमैन को एडवांस सेल टैक्स भी जमा करना होता है इसलिए उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।
- मानव केडिया, एडवोकेट

Report by: amit.choudhary@inext.co.in