- 26 अप्रैल तक होंगे 12वीं के पेपर

- 10 मार्च से 21 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षा

मेरठ - काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन इंटर की बोर्ड परीक्षा बुधवार एक मार्च से शुरू हो रही है। पहला पेपर फिजिक्स का है जो दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल को समाप्त होगी। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से शुरू हो रही है जो 21 अप्रैल को समाप्त होगी।

इन तिथियों पर हैं परीक्षाएं

आइएससी-12वीं

01 मार्च - फिजिक्स

02 मार्च - होम साइंस

09 मार्च -म्यूजिक

15 मार्च -गणित

17 मार्च -अंग्रेजी प्रथम

20 मार्च -केमिस्ट्री

22 मार्च -अंग्रेजी द्वितीय

24 मार्च -बायोलॉजी

25 मार्च -पॉलिटिकल साइंस

27 मार्च -कंप्यूटर साइंस

29 मार्च -हिस्ट्री एवं बायोटेक्नोलॉजी प्रथम

31 मार्च -बिजनेस स्टडीज

03 अप्रैल -कॉमर्स

05 अप्रैल -भारतीय व विदेशी भाषा

07 अप्रैल - फिजिकल एजुकेशन

10 अप्रैल - एकाउंट्स

12 अप्रैल - ज्योग्राफी

17 अप्रैल - इलेक्टिव इंग्लिश

19 अप्रैल - इकोनोमिक्स

21 अप्रैल - एंवायरनमेंटल साइंस

24 अप्रैल - साइकोलॉजी

26 अप्रैल - सोसियोलॉजी