रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी' को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी अब इस फिल्म को सिर्फ एडल्टस के लिए ही रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म यशराज बैनर की फर्स्ट ऐसी फिल्म बन गई है जिसे A सर्टिफिकेट मिला हो. फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग और प्रॉस्टीट्यूशन पर बेस्ड है. इसी के चलते फिल्म को A  सर्टिफिकेट दिया गया है. यशराज फिल्म्स ने भी अभी तक इसके लिए रिसर्टिफिकेशन के लिए अप्लारई नहीं किया है. फिल्म में कुछ न्यूड और अब्यूज वाले सींस हैं जिसके चलते सेंसर को ऐसा डिसीजन लेना पड़ा है. वैसे कुछ सीन डिलीट करने के लिए भी बोर्ड ने प्रोड्यूसर्स से कहा है पर अभी ऐसा नहीं किया गया है, उन सींस को म्यूट कर दिया गया है. आखिर ये रानी के फ्यूचर का सवाल है और आदित्य चोपड़ा उन्हें रीस्टैब्लिश करने के लिए कुछ भी करने के लिए रेडी हैं.

Rani in Mardaani

प्रदीप सरकार डायरेक्टेड इस फिल्म में रानी मुखर्जी और ताहिर राज भसीन ने लीड रोल प्ले किए है. फिल्म् 22 अगस्त को रिलीज होगी. इस बीच एक स्ट्रांग वुमेन के स्ट्र्गल और करेज पर बेस्ड इस फिल्म् को प्रमोट करने के लिए रानी मुखर्जी भी कुछ डिफरेंट प्लान कर रही हैं. जब भी किसी वुमेन की स्ट्रेंथ की बात हो तो सबसे पहले उसका कंपेरिजन झांसी की रानी से होता है और इसीलिए  रानी मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत 5 अगस्त को झांसी से करना चाहती हैं. 'मर्दानी' के प्रमोशन पर जब डिस्कशन चल रहा था उस टाइम रानी ने ही झांसी जाने की प्लानिंग की थी. झांसी नॉर्मली फिल्म प्रमोशन के लिए काउंट की जाने वाली सिटीज की लिस्ट से बाहर रहता है पर इस बार रानी ने झांसी से ही अपना टुअर शेड्यूल स्टार्ट करने का डिसीजन लिया है और वो इस बारे में काफी एक्साइटेड हैं और ये फाइनल करने में जुटी हैं कि झांसी में कहां कहां जाया जा सकता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk