-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए समाज कल्याण विभाग में डेढ़ सौ से अधिक आए आवेदन

-गरीब बेटियों के हाथ पीले करा रही योगी सरकार योजना के नाम पर दे रही है 30 हजार रुपये शादी अनुदान

गरीब बेटियों के हाथ पीले करा रही योगी सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए सामाज कल्याण विभाग में लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। सिटी से लेकर रूरल एरिया तक से हर रोज धड़ाधड़ आवेदन गिर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों को 20 हजार रुपये बतौर एकाउंट में और दस हजार रुपये सामान आदि के खर्च में दिया जा रहा है। प्रसार प्रचार के अभाव में ठप पड़ी इस योजना को लेकर अब समाज कल्याण विभाग में चहल-पहल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग में अब तक लगभग डेढ़ सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

अनुदान में टॉप पिंडरा ब्लाक

समाज कल्याण विभाग में आने वाले आवेदनों में शहरी के साथ ही रूरल एरिया के भी गरीब शामिल हैं। अब तक सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन पिंडरा ब्लाक से कराया गया है। इस ब्लाक से 29 आवेदन आए हैं। इसके बाद बड़ागांव और सेवापुरी से 20-20 आवेदन आए हैं।

कन्याओं को फायदा ज्यादा

भले ही विवाह सामूहिक होगा लेकिन आयोजन में जिन भी गरीब लड़कियों के हाथ पीले होंगे, उन पर सरकार ज्यादा मेहरबान होगी। इसमें प्रत्येक कन्या को उसके अकाउंट में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। यदि कन्या विधवा या परित्यक्ता श्रेणी की है तो उसे 25 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा शादी के लिए जरूरी जेवर और कपड़ों आदि की खरीदारी के लिए सरकार 10 हजार रुपये अलग से देगी।

आयोजन में दस जोड़े होना जरूरी

सामूहिक विवाह में सरकारी सौगातें पाने के लिए बड़ी शर्त ये है कि आयोजन में कम से कम 10 जोड़ों की शादी होनी चाहिए। साथ में जिन भी लड़कियों की शादी हो रही है, उनके पिता यूपी के मूल निवासी हों और उनकी वार्षिक आय गरीब रेखा के नीचे की हो। तभी लड़कियों और आयोजकों को सरकार लाभ देगी।

ऑफलाइन आये आवेदन

03

आवेदन नगर निगम एरिया से

09

आवेदन आराजीलाइन ब्लाक से

20

आवेदन बड़ागांव ब्लाक से

20

आवेदन सेवापुरी ब्लाक से

08

आवेदन चिरईगांव ब्लाक से

09

आवेदन चोलापुर ब्लाक से

29

आवेदन पिंडरा ब्लाक से

07

आवेदन हरहुआ ब्लाक से

12

आवेदन काशी विद्यापीठ ब्लाक से

ये होंगी पात्रता की शर्ते

(फार योर इंफार्मेशन)

- न्यूनतम 10 जोड़े के सामूहिक विवाह आयोजन के लिए ही मिलेगा अनुदान

- समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर 45 दिन पहले ऑनलाइन करना होगा आवेदन

- प्रत्येक जोड़े में कन्या की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा वर की 21 वर्ष होनी चाहिए

- शहर की निवासी कन्या के पिता की वार्षिक आय 56,460 रुपये से कम होनी चाहिए

- ग्रामीण निवासी कन्या के पिता की वार्षिक आय 46,080 रुपये से कम होनी चाहिए

- आवेदन में प्रत्येक जोड़े के वर-वधू संबंधित आधार अथवा अन्य दस्तावेज लगाना भी जरूरी

फायदा ही फायदा

(डू यू नो)

20 हजार रुपये

कन्या के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा

25 हजार रुपये

मिलेंगे विधवा या परित्यक्ता को पुनर्विवाह के लिए

10 हजार रुपये

प्रति कन्या अतिरिक्त मिलेंगे कपड़े-जेवर आदि के लिए

05 हजार रुपये

प्रति जोड़ा मिलेगा आयोजनकर्ता को वैवाहिक इंतजाम के लिए

सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए ब्लाकवार 138 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। लगातार आवेदन की संख्या बढ़ती जा रही है।

आरके यादव, समाज कल्याण अधिकारी