-पति हिरासत में, चार माह पहले हुई थी महिला के बेटे की मौत

JAMSHEDPUR: गोविंदपुर जनता मार्केट निवासी अंशुमन चटर्जी की पत्नी रीमा चटर्जी उर्फ सतविशा चटर्जी का शव शनिवार को उसके बेडरूम से बरामद किया गया। पुलिस ने रीमा के पति को हिरासत में लेते हुए शव को टीएमएच अस्पताल में रखवा दिया है। कोलकाता निवासी मृतका के मायके वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके देर रात तक जमशेदपुर पहुंचने के बाद ही पुलिस रीमा के पति के संबंध में आगे निर्णय लेगी।

यह है मामला

रीमा चटर्जी की शादी तीन वर्ष पहले अंशुमन चटर्जी से हुई थी। एक साल पहले दोनों के एक बेटा हुआ लेकिन उसके सिर में पानी होने की बात सामने आयी तो उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन चार महीने पहले उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बेटे की मौत होने के बाद से ही रीमा तनाव में रहती थी। रीमा के साथ उसकी सास व पति रहते थे। शनिवार की सुबह रीमा ने खाना पकाया। सुबह नाश्ता करने के बाद करीब दस बजे अंशुमन घर से बाहर निकल गया। उसी दौरान रीमा अपने कमरे में गई। अंशुमन के मुताबिक वह करीब क्ख् बजे अंशुमन वापस घर लौटा। क्योंकि, उसने अपना पर्स घर में ही छोड़ दिया था। जब वह मकान के ऊपरी तल में बने अपने बेडरूम में गया तो देखा कि रीमा फंदे से लटक रही है। उसने शव को फंदे से उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है। रीमा का मायका कोलकाता में है। बताया जाता है कि बेटी की मौत की खबर पाते ही मायके वाले टाटा के लिए निकल लिए थे।