सभी वेरिएंट्स के दामों में कटौती

मारुति ने यह कार पिछले साल ही नेक्सा प्रीमियम रिटेल आउटलेट के साथ मिलकर लांच की थी। इसे 1.6 लीटर और 1.3 लीटर के इंजन के साथ लांच किया गया था। कंपनी ने 1.6 लीटर इंजन वाली एस क्रॉस के दाम में 2.05 लाख रुपये की कटौती की है और 1.3 लीटर वाली के दामों में 40 से 66 हजार रुपये तक कम किए हैं। पिछले साल 1.6 लीटर इंजन वाली मारुति एस क्रॉस की बेस, मिड और टॉप मॉडल के दाम 11.99 लाख रुपये, 12.99 लाख रुपये और 13.74 लाख रुपये थी। इन सबके दाम घटकर अब 9.94 लाख रुपये, 10.94 लाख रुपये और 11.69 लाख रुपये हो गए हैं। वहीं 1.3 लीटर का बेस मॉडल खरीदने के लिए अब आपको 8.34 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और टॉप मॉडल के लिए 10.75 लाख रुपये।

दाम गिरने से बढ़ी बिक्री

कंपनी के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी का कहना है कि दामों में कटौती के बाद से इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। पिछले छह महीने में कंपनी ने एस क्रॉस की 17,000 यूनिट्स बेची हैं, जिसमें 15,000 यूनिट्स 1.3 लीटर इंजन की है और 2,000 यूनिट्स 1.6 लीटर की। कंपनी इस इजाफे से बहुत खुश है क्योंकि मार्केट में बढ़ते कॉम्प्टीशन से वो कदम मिला पा रही है।

Business News inextlive from Business News Desk