घोषणा

जनरल मोटर्स प्रकरण के बाद सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने खुद ही तकनीकी खामियों वाली कारों को वापस लेना शुरू कर दिया है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में बनी अपनी 1492 कारें वापस बुलाने की घोषणा की है. इनमें अर्टिगा, स्विफ्ट, डिजायर, ए-स्टार शामिल हैं.

जनरल मोटर्स पर सरकार की गाज

कंपनी ने कहा है कि 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जो वाहन बने हैं उनके स्टीयरिंग कॉलम में कुछ समस्या हो सकती है. कितने वाहनों में यह गड़बड़ी है इसका पता जांच-पड़ताल के बाद ही चलेगा. इसे ठीक करने का खर्च कंपनी खुद उठाएगी. मारुति ने रीकॉल का यह फैसला तब किया है जब केंद्र सरकार ने जनरल मोटर्स को तकनीकी खामियों वाली कारों को भी बेचने की मंजूरी सरकारी एजेंसियों से दिला दी थी. जनरल मोटर्स इंडिया के दोनों कारखानों की जांच के लिए दो समितियां भी गठित की गई हैं.

सियाम

केंद्र सरकार ने ऑटो कंपनियों को हिदायत दी है कि वे गड़बड़ी वाले वाहनों को अपने स्तर पर ग्र्राहकों से वापस लेने और उन्हें ठीक करने की कठोर नीति बनायें. ऑटो कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने भी कंपनियों को इस बारे में स्वैच्छिक नीति बनाने को कहा है. मारुति ने बताया है कि उसने 592 स्विफ्ट, 306 अर्टिगा, 581 डिजायर और 13 ए-स्टार को वापस बुलाया है. कंपनी का दावा है कि इनके अलावा और किसी मॉडल में समस्या की कोई गुंजाइश नहीं है. इससे पहले वर्ष 2010 में कंपनी ने एक लाख ए-स्टार को वापस लिया था.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk