-मारवाड़ी समाज प्रधानमंत्री को भेज रहा पोस्टकार्ड

JAMSHEDPUR: राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं। मंच के स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि देश भर से मंच की म्00 शाखाओं द्वारा करीब दो लाख पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे, जिसमें स्टील सिटी शाखा भ्000 आग्रह पत्र भेजेगा। वे शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

वहीं विजय आनंद मूनका ने बताया कि करीब क्ख् वर्ष से इसकी जा रही है, जिसमें राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन दिया गया। मंत्रियों-सांसदों ने कई बार आश्वासन भी दिया, लेकिन इस संबंध में कुछ भी नहीं हुआ। मातृभाषा के बारे में सरकार की जनगणना रिपोर्ट में भी कहा गया है कि यदि कोई भाषा समाप्त हो जाती है, मर जाती है तो हजारों वर्षो के अनुभव, साहित्य, ज्ञान व सांस्कृतिक विभिन्नता के साथ-साथ व्यक्ति द्वारा हमेशा के लिए अपनी पहचान खो देने के समान है। मंच के सदस्य मारवाड़ी समाज के लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर पोस्टकार्ड भेजने का आग्रह कर रहे हैं। ये पोस्टकार्ड रांची स्थित प्रधान डाकघर से मंगाए गए हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान अरुण गुप्ता, ताराकिशोर, अनिमेश छापोलिया, अजय चेतानी, विशाल अग्रवाल, सुमित देबुका, मोहित अग्रवाल, पंकज संघी, अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।