मैनापुर इलाके की घटना

मैनापुर बैरगाछी वार्ड नंबर 13 के निवासी मो मंजर आलम के पांच वर्षीय पुत्र जॉनी अख्तर को दो माह पूर्व उसके घर के पास एक अवारा कुत्ते ने काट लिया था। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। उसे सदर अस्पताल में एंटी रेविज इंजेक्सन दिया जा रहा था। उसे कुल छह इंजेक्सन दिये गऐ थे। परिजनो ने बताया कि गांव में उसे जड़ी-बूटी खिलाई थी। जड़ी-बूटी खिलाने के बाद शनिवार को उसे उल्टी हुआ। उल्टी होने के साथ ही उसके पेट से कुत्ते के बच्चा जैसा जीव निकला।

 

डॉक्टर भी हुए अचंभित

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। बालक पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बालक के परिजन जो अपने साथ जीव को लेकर आये थे उनका कहना है कि उसे जड़ी-बूटी की दवा खिलायी गयी थी। उस जड़ी बुटी से कुछ इस तरह का प्रभाव हो सकता है। लेकिन इस पर कुछ कहना अभी कठिन होगा। फिर भी बालक का अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा की बालक के पेट में कुछ है या नहीं।

Weird News inextlive from Odd News Desk