खाली कराये गये गांव
शुक्रवार रात बॉर्डर पार से लगातार हुई फायरिंग की वजह से दो भारतीयों अकरम हुसैन और उसके बेटे असलम की मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि इस गोलीबारी में BSF का एक जवान भी घायल हो चुका है. भारतीय सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुये फायरिंग के क्षेत्र में आने वाले गावों को खाली करा लिया है. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू आज जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन सीमा से सटे इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

BSF चौकियों पर हमला
पाकिस्तान रेंजर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC पर लगातार फायरिंग करके सनसनी मचा रखी है. उन्होंने फायरिंग के साथ-साथ मोर्टार भी दागे हैं. खबरों के मुताबिक BSF की 22 चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग होने की खबर है. इसके साथ ही इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया है. आपको बता दें कि 5 अगस्त से पाकिस्तान भारतीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है. पिछले 18 दिन में पाकिस्तान की ओर से 14 बार गोलीबारी हो चुकी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,'पाकिस्तान की ओर से आर.एस.पुरा सेक्टर के जोड़ाफार्म गांव में की गई गोलीबारी में दो ग्रामीणों की जान गई है, जिनकी पहचान मुहम्मद अकरम तथा उनके 13 साल के बेटे असलम के रूप में की गई है, जबकि इस गोलीबारी में अकरम की पत्नी, उनके तीन अन्य बच्चों तथा BSF के एक जवान भी घायल हो गये हैं'.

पढ़ें:-बॉर्डर पर फैली दहशत, पाक ने सीमा पर की गोलीबारी

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk