छह घंटे तक एनाकोंडा से खेले बच्चे

फ्रेंच गुएना में नदी में बहकर एक 17 फीट का एनाकोंडा एक मैथमेटिक्स टीचर के घर के पास तक आ गया. इसके मैथ टीचर के दोस्त के कुत्ते ने इस एनाकोंडा को खाने की कोशिश की. लेकिन टीचर और उसके दो दोस्तों ने सांप को कुत्ते से बचा लिया.

कुत्ते से बचाया लेकिन काबू करना मुश्किल

इस टीचर ने बताया कि मैनें और मेरे दोस्तों ने इस सांप को हमारे कुत्ते से तो बचा लिया लेकिन इसके बाद इस सांप को काबू करना किसी मुश्किल से कम नही था. लेकिन हमने इस सांप को काबू कर लिया. इस प्रक्रिया में हमनें सबसे पहले सांप के मुंह को एक कपड़े से बांध दिया जिससे वह किसी को काट ना सके. इसके बाद हमने इस सांप को अपने बाथरूम के बाथटब में बंद कर दिया और लगभग चार घंटे तक इस सांप की हर गतिविधि को देखा.

सांप से खेलते रहे बच्चे

इस मैथमेटिक्स टीचर द्वारा सांप को काबू करने के बाद टीचर और उसके दोस्तों के बच्चे काफी देर तक सांप से खेलते रहे. उल्लेखनीय है कि टीचर का एक बच्चा तो काफी देर तक इस सांप से चिपका रहा. इसके बाद टीचर और उसके दोस्तों ने सांप को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk