यूपी के मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के कोयला गली में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहां चार लोगों को गोली मार दी, जिसमें 2 कारोबारियों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। लाखों की ज्वैलरी लूट कर बदमाश फरार हो गए। मथुरा डकैती का मामला आज विधानसभा में भी गूंजा है।
मथुरा में 6 डकैतों ने 2 ज्‍वैलर्स की हत्‍या कर लूटे 4 करोड़ के गहने,cctv में दिखा यह डरावना मंजर

विधानसभा में गूंजा मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सोमवार की रात मथुरा में हुए डबल मर्डर का मुद्दा सदन में रखा। इसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया। इधर, पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।
मथुरा में 6 डकैतों ने 2 ज्‍वैलर्स की हत्‍या कर लूटे 4 करोड़ के गहने,cctv में दिखा यह डरावना मंजर

घटना के बाद मथुरा के राधाकृष्ण मार्केट में गुस्से की लहर, डकैतों की धरपकड़ करवाने मथुरा पहुंचे डीजीपी
बताया जा रहा है कि शहर के कोयला गली स्थित राधा कृष्ण मार्केट में बदमाशों ने ज्वैलरी की एक दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें दो कारोबारियों की मौत हो गई। बदमाश दुकान से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद मथुरा में व्यापारियों के बीच गुस्से की लहर दौड़ पड़ी। बाजार बंद कर दिया गया। लूट और मर्डर की इतनी बड़ी वारदात के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ करवाने और व्यापारियों से बातचीत करने के लिए डीजीपी सुलखान सिंह और यूपी मिनिस्टर श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंच चुके हैं।

 

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk