- स्की स्लोप में बर्फ की कमी के कारण नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की गई रद

GOPESHWAR: औली में स्की स्लोप में पर्याप्त बर्फ न जमने से नेशनल स्कीइंग गेम्स रद कर दिए गए हैं। इससे पहले स्लोप में कम बर्फ होने के कारण फिस रेस को भी रद कर दिया गया था। ¨वटर गेम्स एसोसएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल स्की स्लोप पर आधा फीट बर्फ जमी है, जो प्रतियोगिता के मानक से कम है।

स्लोप पर आधा फीट बर्फ

औली में जनवरी में फिस रेस होनी थी, लेकिन बर्फ न पड़ने से इसका आयोजन रद करना पड़ा। ¨वटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को औली में नेशनल गेम्स के आयोजन की उम्मीद थी, हालांकि इसके लिए विधिवत डेट तय नहीं की गई थी। यह तय हुआ था कि अच्छी बर्फ पड़ी तो नेशनल गेम्स का आयोजन कराया जाएगा। इस सीजन में औली में तीन बार बर्फ पड़ी, लेकिन औली की स्की ढलानों में मात्र आधा फीट बर्फ ही जम सकी। धूप के कारण बर्फ लगातार पिघल रही है। पर्याप्त तापमान न होने से स्नो मे¨कग मशीन भी कृत्रिम बर्फ नहीं बना पा रही है। ऐसे में नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर ¨वटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। संस्था के अध्यक्ष एसपी चमोली ने कहा कि औली की स्की ढलानों में पर्याप्त बर्फ नहीं जमी है, इसलिए आयोजन नहीं किया जा सकता।