- मौसम विभाग ने 25 जून तक जताई बारिश होने की जताई संभावना

BAREILLY:

पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद अब तेजी के साथ बढ़ रहा पारा लोगों को बेहाल कर रहा है। आलम यह है कि लोगों का दिन में घरों से निकलना ही मुश्किल हो गया है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक पूर्व-उत्तर-पूर्व से चल रही गर्म हवा लोगों को पसीने से भिगो रही है। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश से बढ़ी हुई नमी लोगों को बेहाल कर रही है। हालांकि, हवा से शहर पर छा रहे बादलों के बावजूद पारा में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

फिर चल सकती है आंधी

संडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38.1 डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि नमी 50 से 82 परसेंट तक रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि करीब तीन दिनों से शहर पुरवाई की आगोश में है। पुरवाई चलने से शहर में नमी के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। नमी का स्तर बढ़ने और तीखी धूप के प्रभाव से उमस बढ़ने लगी है। जो मौसम में तपन का अहसास करा रही है। बताया कि शहर पर सुबह पूर्व-उत्तर-पूर्व और शाम ढलते ही हवा की दिशा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है। जिससे हल्के बादल छा रहे हैं। जो करीब तीन दिनों में आंधी के साथ बारिश की संभावना होने के संकेत दे रहे हैं। आगामी 25 जून तक बारिश हो सकती है।