-लगातार दूसरे दिन भी कैंसिल रही कुशीनगर एक्सप्रेस

-10 ट्रेनें कैंसिल, 15 रास्ते में रोकी गई, 12 ट्रेनों का बदला रूट

GORAKHPUR: बाढ़ के दौरान रेल दुर्घटनाओं ने ट्रेन संचलन को ध्वस्त कर दिया है। पूर्व मध्य और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में बाढ़ के चलते पहले से ही दर्जनों ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड बाधित होने से ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जा रही हैं। अब नागपुर-सीएसटी एक्सप्रेस दुर्घटना ने रेलवे को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। रेक नहीं मिलने से 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस गुरुवार और शुक्रवार को चली ही नहीं। वहीं, रेकों की अनुपलब्धता के चलते रेलवे ने दो दिन के अंदर 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। 15 ट्रेनें रास्ते में रोक दी गई। जबकि, 12 मार्ग बदलकर चलाई गई।

यह ट्रेनें रही कैंसिल

- 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस

गोरखधाम व हमसफर सहित 26 ट्रेनों का बदला रूट

उत्तर मध्य रेलवे के टुंडला जंक्शन पर वाशेबल एप्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते इस रूट से होकर चलने वाली 26 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों काे बदला रूट

- 19037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक बयाना-आगरा कैंट-भांडई-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।

- 19039 बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक बयाना-आगरा कैंट-भांडई-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते।

- 19038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 04 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक कानपुर सेंट्रल-इटावा-भांडई-आगरा कैंट-बयाना के रास्ते।

- 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भांडई-आगरा कैंट-बयाना के रास्ते।

- 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 04 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।

- 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।

- 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 04 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।

- 12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।

- 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।

- 12596 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 06 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।

- 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 10 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2017 तक लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।

- 12572 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 11 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।

- 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलेगी।

- 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2017 तक झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।