बाढ़ प्रभावित इलाकों में भिजवाया डेढ़ दर्जन टैंकर, जरूरत पर और भेजने का किया वादा

VARANASI

गंगा व वरुणा में आये उफान के बाद बाढ़ग्रस्त इलाकों में पेयजल की किल्लत बढ़ गयी है। इस समस्या को देखते हुए मेयर रामगोपाल मोहले ने पेयजल प्रबंधन की कमान संभाल ली है। उन्होंने सामनेघाट से लगायत वरुणा किनारे के कोनिया, सरैया आदि इलाकों में डेढ़ दर्जन पेयजल टैंकरों की आपूर्ति कराई है। इस मामले में मेयर ने जलकल विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो।

स्टाक में रखे दर्जन भर टैंकर

मेयर ने कहा कि बाढ़ वाले इलाकों में वाटर सप्लाई चालू रखी गयी है। प्रेशर भी बढ़ाया गया है ताकि एक तल तक पानी चढ़ सके। उन्होंने बताया कि जलकल विभाग को एक दर्जन टैंकर स्टाक में रखने का निर्देश भी दिया गया है ताकि कहीं से भी डिमांड होने पर तत्काल पानी भेजा जा सके।

मेयर ने सुबह वरुणा व गंगा किनारे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। जनता को भरोसा दिया कि नगर निगम उनके साथ खड़ा है। किसी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचित करें।