-सिर्फ चार नामांकन वापस होने के चलते लगानी पड़ेंगी डबल ईवीएम

-ईवीएम में 15 कैंडिडेट और एक नोटा का ही होता है ऑप्शन

BAREILLY: मेयर पद के लिए अब मैदान में 18 कैंडिडेट बचे हैं। मंडे को सिर्फ 4 लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया। ऐसे में अब मेयर पद के चुनाव के लिए डबल ईवीएम का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि एक बैलेट यूनिट में सिर्फ 16 कैंडिडेट ही आते हैं, जबकि इनमें से एक नोटा के लिए होता है। तीन एक्स्ट्रा कैंडिडेट के लिए डबल बैलेट यूनिट लगानी होगी। प्रशासन को उम्मीद थी कि नामांकन वापसी में अधिक लोग नामांकन वापस कराते ताकि एक ही ईवीएम का इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं मंडे को विकास भवन में मास्टर ट्रेनर की बैलेट, कंट्रोल यूनिट व अन्य चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग आयोजित हुई।

इन्होंने लिया नामांकन वापस

आप कैंडिडेट इंजीनियर नवनीत अग्रवाल की पत्‍‌नी शिखा अग्रवाल ने भी नामांकन किया था, जिसे उन्होंने मंडे वापस कर लिया। इसी तरह से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद युसुफ की पत्‍‌नी कैसर जहां ने नामांकन किया था, उन्होंने भी नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह से केसर जहां और खंजन शुक्ला ने भी निर्दलीय नामांकन किया था। इन दोनों ने भी नामांकन वापस ले लिया है। मेयर पद के लिए कुल 23 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से शिवसेना कैंडिडेट दीपक पाठक का नामांकन उम्र कम होने के चलते खारिज कर दिया गया था और चार कैंडिडेट ने नामांकन वापस लिया है।

अब ये बचे हैं मैदान में

कैंडिडेट पार्टी

उमेश गौतम बीजेपी

आईएस तोमर सपा

अजय शुक्ला कांग्रेस

मोहम्मद यूसुफ बसपा

नवनीत अग्रवाल आप

मो। रजा आईएमसी

युनुस डम्पी पीस पार्टी

राजेश कुमार निर्दलीय

रंजीत निर्दलीय

राबिया अख्तर निर्दलीय

शेर खां निर्दलीय

राकेश कुमार निर्दलीय

सुनील खत्री निर्दलीय

मनोज विकट निर्दलीय

राकेश बाबू कश्यप निर्दलीय

कमल किशोर इंजीनियर निर्दलीय

सैय्यद राशिद उर्फ अली चमन निर्दलीय

पवन मिश्रा निर्दलीय

फीगर स्पीक

20-निकाय, 3050-नामांकन, 49-नामांकन रद, 256-नामांकन वापसी

मेयर पद के लिए

23-नामांकन, 1-नामांकन रद, 4-नामांकन वापसी