-एमसीआई ने भेजा रिमाइंडर, 20 फरवरी तक करना है अपलोड

-इस बार डिटेल नहीं भेजने पर बढ़ सकती है परेशानी

RANCHI: मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने रिम्स में पीजी सीट बचाने को लेकर डॉक्टरों और प्रोफेसरों की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है। एमसीआइ ने इसके लिए पहले भी रिम्स को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद भी जब डिटेल्स अपलोड नहीं की गई तो एमसीआइ ने रिम्स को रिमाइंडर भेजा है। इसमें ख्0 फरवरी तक सारी डिटेल अपलोड करने को कहा गया है। अब डिटेल्स देने में देरी होती है तो पीजी की सीटों को लेकर एमसीआइ अहम फैसला कर सकती है। हालांकि इस मामले में एक्टिंग डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने तत्काल रिम्स के स्टाफ को डिटेल्स अपलोड करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि ख्0 तक हर हाल में इसे भेज दिया जाएगा। बताते चलें कि अपलोड में देरी और रिमाइंडर भेजे जाने के बाद जूनियर डॉक्टर्स डायरेक्टर से मिलने पहुंचे थे।

कई राज्य दे चुके हैं डिटेल

एमसीआइ ने सभी राज्यों से पीजी की सीटों की डिटेल मांगी थी। 9 फरवरी को सभी राज्यों को भेजी गई चिट्ठी में यह भी लिखा गया था कि स्टूडेंट्स के हिसाब से प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसरों की संख्या कितनी है। इसके साथ ही डेट आफ ज्वाइनिंग, एक्सपीरिएंश और अन्य डिटेल्स भी देना है।