बोर्ड अध्यक्ष एवं कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार प्रस्तावों पर लेंगे फैसला

बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Meerut। तकरीबन 6 माह बाद गुरूवार 15 फरवरी को प्रस्तावित मेरठ विकास प्राधिकरण की 110वीं बोर्ड बैठक में शहर के विकास के 23 प्रस्तावों को शामिल किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष एवं कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार इस मीटिंग में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लेंगे। कुछ कानून शासन के निर्देश पर एमडीए में इम्प्लीमेंट होने हैं तो वहीं कुछ योजनाओं को बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल के बाद शासन को भेजा जाएगा। कमिश्नर की अध्यक्षता में 15 फरवरी को एमडीए सभागार में बोर्ड की बैठक होगी।

ये हैं प्रमुख प्रस्ताव

वित्तीय वर्ष 2017-18 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 का प्रस्तावित आय-व्यय बजट

प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में भूमि दरों का निर्धारण

एमडीए द्वारा आवंटित भूखंड का विकास न हो पाने अथवा किसी विवाद की स्थिति में एक योजना से अन्य योजना में समायोजन।

किसानों के कब्जे के चलते आवासीय योजनाओं के आवंटियों को एक योजना से दूसरी योजना में भूखंड का समायोजन।

आवासीय भूखंडों में बहु-आवासीय इकाइयों के निर्माण के संबंध में।

एमडीए की योजनाओं में खाली पड़े फ्लैट्स की कीमतों को 30 सितंबर तक फ्रीज करने के संबंध में।

23 प्रमुख मुद्दों (प्रस्तावों) पर बोर्ड मीटिंग में फैसला होगा।

शहर के विकास समेत 23 विभिन्न प्रस्तावों को 15 फरवरी को प्रस्तावित एमडीए बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा। बोर्ड की अनुमति के बाद कुछ प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा तो बिल्डिंग बायलॉज में परिवर्तन के शासनादेश को लागू किया जाएगा।

राजकुमार, सचिव, एमडीए