- 1 से 1.5 प्रतिशत ब्याज दरें घटाई एमडीए ने

- 14 दिन शेष है योजना का लाभ उठाने के लिए

- 25 जुलाई को कमिश्नर की मीटिंग में मिली थी मंजूरी

-30 सितंबर तक बकाया के एकमुश्त भुगतान पर मिलेगा लाभ

- 1 अक्टूबर से लागू होंगी घटी दरें

मेरठ: बकाए का एकमुश्त भुगतान करने वाले आवंटियों को एमडीए ने ब्याज में 1 से 1.5 प्रतिशत तक के पैनल ब्याज को घटा दिया है। एक अक्टूबर से लागू सभी किस्तों पर घटा हुआ ब्याज ही वसूला जाएगा। गत 25 जुलाई को कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड मीटिंग इस प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। योजना का लाभ उठाने के लिए अब महज 14 दिन शेष है।

इन्हें मिलेगा लाभ

दुर्बल आय वर्ग

ब्याज दर-9.5 प्रतिशत

पूर्व में-10.5 प्रतिशत

पैनल ब्याज-13 प्रतिशत

पूर्व में-14.5 प्रतिशत

अल्प आय वर्ग

ब्याज दर-10.5 प्रतिशत

पूर्व में-12 प्रतिशत

पैनल ब्याज-14 प्रतिशत

पूर्व में-15.5 प्रतिशत

मध्यम आय वर्ग

ब्याज दर-10.5 प्रतिशत

पूर्व में-12 प्रतिशत

पैनल ब्याज-15 प्रतिशत

पूर्व में-16.5 प्रतिशत

उच्च आय वर्ग

ब्याज दर-10.5 प्रतिशत

पूर्व में-12 प्रतिशत

पैनल ब्याज-15 प्रतिशत

पूर्व में-16.5 प्रतिशत

---

बोर्ड के निर्देश के बाद ब्याज और पैनल ब्याज की दरों में कमी की गई है। 30 सितंबर तक एकमुश्त भुगतान पर घटी दरों का लाभ मिलेगा।

-राजकुमार, सचिव, एमडीए