- 31 जनवरी से 3 फरवरी तक इन चारों प्लाटिंग को खत्म करेगा एमडीडीए

- शिमला बाईपास रोड और हरभवाला में की गई हैं चारों प्लाटिंग

DEHRADUN। शहर के आउटर एरिया में अवैध तरीके से प्लॉट काटकर नोट कमाने के धंधे पर अब एमडीडीए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसी ही चार जगहों पर शुरू की गई अवैध प्लाटिंग को फ्क् जनवरी से ढहाने का काम किया जाएगा। एमडीडीए से चारों मामलों में सुनवाई के बाद ट्यूजडे को इसका आदेश जारी कर दिया है।

अभी तक चल रहा था कंपाउंडिंग का प्रयास

मामला हरभवाला और शिमला बाईपास रोड पर चार स्थानों पर की अवैध प्लाटिंग से जुड़ा हुआ है। इन प्लाटिंग को अवैध करार दिए जाने के बाद से ही कंपाउंडिंग की कोशिश की शुरू की गई थी। एमडीडीए अधिकारियों ने इनसे जुड़ी जांच रिपोर्ट पर ट्यूजडे को सुनवाई की और इन्हें अवैध करार दे दिया। इसके साथ ही इन चारों प्लाटिंग को अलग-अलग डेट में ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि अन्य अवैध प्लाटिंग पर भी एमडीडीए की नजर है। वहां स्थिति स्पष्ट होते ही उन्हें भी ढहा दिया जाएगा।

यें अवैध प्लाटिंग होंगी ध्वस्त

कन्हैया लाल आदि - मेहूंवाला - फ्क् जनवरी

कुलदीप सिंह रावत आदि - कारबारी ग्रांट, शिमला बाईपास रोड - फ्क् जनवरी

विशेश्वर प्रसाद - हरभजवाला - फ् फरवरी

बलराम व अन्य - हरभजवाला - फ् फरवरी