- एमडीएम की गुणवत्ता सुधारने को शासन ने एनजीओ की चयन प्रक्रिया में किया बदलाव

-100 अंक वाली परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक पाने वाली छह एनजीओ को मिलेगा ठेका

BAREILLY परिषदीय स्कूल्स में एमडीएम की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए शासन ने आगामी शैक्षिक सत्र में एमडीएम बांटने की जिम्मेदारी उन्हीं एजनीओ को देने का फैसला किया है, जो बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षा पास कर पाएंगे। इस कड़ी में विभाग ने एनजीओ संचालकों का इंटरव्यू ले लिया है। अब उन्हें कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद एनजीओ को अंक दिए जाएंगे। इसी के आधार पर एनजीओ को एमडीएम वितरित करने की जिम्मेदारी मिलेगी।

अक्सर मिलती है शिकायत

बता दें कि रूरल एरिया में एमडीएम संचालित करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों और शहरी क्षेत्र में एमडीएम बांटने की जिम्मेदारी एनजीओ को सौंपी जाती है। पिछले वर्ष शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल्स में एमडीएम बांटे जाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय निर्मल संस्था, मनभावन कल्याण समिति, भानू सेवा समिति, जागृति वेलफेयर सोसायटी, चेतना सेवा समिति, श्याम ग्रामोद्योग सोसायटी के पास थी। लेकिन अक्सर एनजीओ पर आरोप लगे कि एमडीएम की गुणवत्ता दिनोंदिन खराब होती जा रही है, जिस पर कई बार बेसिक शिक्षा विभाग को फजीहत झेलनी पड़ी। इसलिए एमडीएम की गुणवत्ता को सुधारने की जिम्मेदारी शासन ने उठाई।

चयन प्रक्रिया में बदलाव

शासन ने एनजीओ के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया। उसने एनजीओ संचालकों को 10 कागजात बेसिक शिक्षा विभाग में जमा करने का निर्देश दिया है। इन दस्तावेजों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही एनजीओ संचालकों के इंटरव्यू को चयन प्रक्रिया में शामिल किया.100 अंक की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक पाने वाली एनजीओ का चयन और उसे एमडीएम बांटने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग ने एनजीओ संचालकों की इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब एनजीओ संचालकों के दस्तावेज जमा करते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इन कागजात पर िमलेंगे अंक

-पैन कार्ड

-आधार कार्ड

-खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस

-टिन नंबर

-एनजीओ संचालक द्वारा शपथ पत्र

-एमडीएम बांटने के अनुभव पत्र आदि

शासन की मंशा है कि नौनिहालों को परोसे जाने वाले एमडीएम क्वॉलिटी से कोई समझौता न हो। शासनादेश को अमलीजामा पहनाते हुए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जल्द ही एनजीओ का सेलेक्शन कर लिया जाएगा।

ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए