-बीसलपुर मांस लेकर जा रही कारों को नरियावल में पब्लिक ने रोका

-भीड़ को देख मांस करोबारियों ने पब्लिक पर बोला हमला

BAREILLY : नकटिया से बीसलपुर मांस लेकर जा रही पांच गाडि़यों को नरियावल में पब्लिक ने प्रतिबंधित मांस समझकर थर्सडे सुबह रोकने की काशिश की। जिस पर मांस कारोबारियों ने गाडि़यों को पब्लिक पर दौड़ा दिया। दो गाडि़यों को लेकर तो कारोबारी भाग गए। जबकि तीन गाडि़यों को पब्लिक ने रोक लिया। पब्लिक को देख करोबारियों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसके बाद पब्लिक ने मांस कारोबारियों की पिटाई कर दी और गाडि़यों के शीशे आदि तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर गाडि़यों को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने किया गाडि़याें को सीज

बिथरी थाना के नरियावल से मांस लेकर जा रही पांच गाडि़यों को पब्लिक ने प्रतिबंधित मांस समझकर रोकने का प्रयास किया। जिस पर मांस कारोबारियों ने गाडि़यों को पब्लिक पर दौड़ा दिया। जिसमें पब्लिक ने मांस से भरी तीन गाडि़यों सेंट्रो, आल्टो और ओमनी को पकड़ लिया। पब्लिक ने मांस कारोबारी आसिफ निवासी दुनका, तारिक निवासी दुनका, मो। रिजवान निवासी नवाबंज, इमरान निवासी भोजीपुरा, हसनैन, इल्यिास और फहीम निवासी बीसलपुर को पकड़ा। भीड़ से खुद को घिरता देख मांस कारोबारियों ने भीड़ पर हमला कर दिया। जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गाडि़यों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मांस की जांच कराई तो वह भैंस का निकला। मांस कारोबारियों ने बताया कि वह मांस मारिया फ्रोजन फूड एंड प्रोडक्ट से लेकर बीसलपुर जा रहे थे। रास्ते में पब्लिक ने हमला कर दिया। तीनों गाडि़यों में करीब दो कुंतल मांस भरा हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच कर मांस और तस्करों को छोड़ दिया और गाडि़यों को सीज कर दी।