काबा, जिसका हिंदी में अर्थ घनाकार (Cube) है, पत्थर की एक इमारत है जो सऊदी अरब के मक्का में स्थित आलीशान मस्जिद के केंद्र में है।

इसे एक दिशा (Qibla) के तौर पर माना जाता है जिसकी ओर रुख करके दुनियाभर के मुसलमन प्रार्थना करते हैं।

@HolyKaaba ने इस पुरातन ढांचे के नाम से मंगलवार को ट्वीट करना शुरू किया जब क़रीब 20 लाख मुस्लिम मक्का में सालाना हज यात्रा के लिए पहुंचे थे।

हज के हिस्से के तौर पर तीर्थ यात्रियों को काबा की सात परिक्रमा करनी होती हैं। इस रस्म को 'तवाफ़' कहते हैं।

गुरुवार को @HolyKaaba के पेरिस्कोप पर लाइव वीडियो में धर्मगुरुओं को काबा पर लपेटी जाने वाली काली और सुनहरे सिल्क की चादर को बदलते दिखाया गया। इसे 14000 से ज़्यादा बार देखा गया और 400 रीट्वीट हुए।

जैसा कि इस्लाम की सबसे पवित्र जगह से उम्मीद की जा सकती है, काबा के ट्वीट काफ़ी गंभीर भाषा में हैं।

काबा ने ट्विटर पर दो दिन पहले अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपने बारे में सिर्फ एक साधारण सी लाइन लिखी: ''काबा- इस्लाम का शांति चिन्ह।''

पवित्र काबा का भी अब ट्विटर अकाउंट

 

हैशटैग और इमोजी

इसके बाद फॉलोवर्स ने दुआएं और कुरान की कुछ लाइनें लिखकर जवाब दिए।

काबा का ट्विटर अकाउंट मार्च 2017 में पहली बार शुरू हुआ था, लेकिन मंगलवार को चुप्पी तोड़ने के बाद इससे अब तक 33 ट्वीट किए जा चुके हैं। अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ गई है। इसके अब 16500 फॉलोवर हैं।

हज के दौरान पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल ठीक नहीं माना जाता था, इसलिए यह अस्पष्ट है कि क्या काबा की बिल्डिंग पर दूर से नज़र रखी जा रही है या ये मक्का से अपडेट देने के लिए है।

ताज़ा ट्वीट में लोगों को धार्मिक दिशानिर्देश दिए गए हैं जिसके साथ हैशटैग #Kaaba और बिल्डिंग की इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि यह अकाउंट ट्विटर ने वेरीफाई किया है, लेकिन अब तक ये नहीं पता चला कि इसके पीछे किसका हाथ है।

 

हज से सऊदी अरब को कितनी कमाई?

पवित्र काबा का भी अब ट्विटर अकाउंट

 

लिस्ट में एक और नाम

बीबीसी अरबी सेवा के सोशल मीडिया एक्सपर्ट फ़ैसल इरशाइद ने कहा, ''यह अकाउंट सऊदी संस्कृति और सूचना मंत्रालय के किसी भी अकाउंट से जुड़ा नहीं दिख रहा।''

उन्होंने कहा, ''यह हैरानी की बात है कि बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। आमतौर पर अरब में और कहीं भी इमारतों, सेलेब्रिटी या लोकप्रिय विषयों के नाम से अकाउंट लोगों के न्यूज़फीड में दिखने लगते हैं।''

सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद कई पवित्र स्थलों के अकाउंट की लिस्ट में @HolyKaaba का नाम भी शामिल हो गया है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk