तीन सदस्यीय कमेटी बनी, पांच अप्रैल तक देना होगा प्रस्ताव

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन आपदा प्रबंधन वार्ड को अपग्रेड करेगा। मलिहाबाद शराब कांउ और बछरावां ट्रेन हादसे से प्रभावित मरीजों के इलाज में वार्ड का यूज देखते हुए इसको अब अपग्रेड करने की तैयारी है। केजीएमयू प्रशासन ने इसके लिए तीन सदस्यी टीम का गठन किया है जो वार्ड को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। उसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।

फिल हाल केजीएमयू के आपदा प्रबंधन वार्ड में फ्क् बेड हैं। पिछले दोनों हादसों में विक्टिम्स को इन्हीं में भर्ती कर इलाज दिया गया था। केजीएमयू प्रशासन के अनुसार डीएम राजशेखर ने इस वार्ड को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित व उच्चीकृत करने के लिए जरूरी प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लिए केजीएमयू के रजिस्ट्रार या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि, एडीएम वित्त एवं राजस्व व प्रभारी आपदा, मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ की एक कमेटी बनायी गई है। इस कमेटी को भ् अप्रैल ख्0क्भ् तक अपना प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले वीसी प्रो। रविकांत ने डीएम को पत्र लिखकर इस वार्ड के अपग्रेड करने की जरूरत बताई थी। वीसी प्रो। रविकांत ने बताया कि हर बेड पर ऑटोमेटिक मॉनीटर व वेंटीलेटर और एक्स्ट्रा मैनपावर की व्यवस्था के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ का खर्च आएगा। हर मरीज को व‌र्ल्ड क्लास का इलाज के लिए आधुनिक एक्विपमेंट बहुत जरूरी हैं।