सिर आंतरिक रूप से हो गया था गर्दन से अलग

जैक्सन टेलर नाम का यह बच्चा 15 सितंबर को अपनी मां और बहन के साथ जा रहा था, जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें टेलर का सिर आंतरिक रूप से गर्दन से अलग हो गया था। दुर्घटना के बाद टेलर को ब्रिसबन के एक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी पसली के एक टुकड़े और तार की सहायता से सिर को गर्दन से जोड़ दिया। ऑपरेशन में छह घंटे लगे।

अभी उपकरणों पर है टेलर, सामान्य जीवन जीने में सक्षम

स्पाइनल सर्जन गियोफ आसकिन ने बताया ज्यादातर बच्चे इतनी चोट के बाद बच नहीं पाते। जो बच भी जाते हैं वो कभी चल फिर नहीं पाते। लेकिन टेलर एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम है। टेलर को अभी उपकरणों पर रखा गया है। उसे आठ हफ्ते में छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है। टेलर के माता-पिता ने इस सर्जरी को चमत्कार बताया है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk