-बीसी और ईबीसी कैटेगरी के छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान किया हंगामा

PATNA: सोमवार को बीसीईसीई की मेडिकल पीजी की दूसरी काउंसलिंग में जमकर हंगामा हुआ। सोमवार को बीसी और ईबीसी कैटेगरी के छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक जनरल की सीटों और रिजर्व कोटे दोनों की सीटों पर ही एलॉटमेंट को लेकर बहस हो गई। बीसीईसीई के अधिकारियों ने करीब पंाच बार समझाया। लेकिन हंगामा करने पर अड़े छात्र नहीं माने। इसे लेकर मौके पर मौजूद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। चार छात्रों पर एफआईआर किया गया जबकि भ्0 को तत्काल गिरफ्तार किया गया। हंगामा शाम तक चलता रहा। जानकारी हो कि हाईकोर्ट का आदेश है कि हर हाल में मेडिकल पीजी की काउंसलिंग ख्भ् मई तक पूरी कर लेनी है। लेकिन हंगामे की वजह से मामले के और लंबित होने के आसार बढ़ गए हैं।

क्या है पूरा मामला

मेडिकल की पीजी सीटों पर नामांकन के लिए बीसीइसीई की ओर से काउंसलिंग का दूसरा चरण है। इससे पहले जनरल और एससीएसटी की सीटों के लिए यह हो चुका है। सोमवार को बीसी और इबीसी कैटेगरी के लिए छात्रों को पीजी की सीटें आवंटित की जानी थी। लेकिन हंगामा तक सामाने आया जब इन छात्रों ने रिजर्व कटेगरी की सीटों के साथ-साथ जनरल कोटे की सीटें भी एलॉट करने की मांग की। जिन्हें डीएमसीएच में सीट मिल रही थी वह पीएमसीएच, एसकेएमसीएच, एएनएमसीएच आदि में जगह पाने के लिए होड़ लगी।