-काउंसिल ने तैयार किया स्पेशल ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम

-हर स्टूडेंट से रिलेटेड सभी डीटेल्स को किया जाएगा दर्ज

-डीटेल्स के लिए कॉलेजेज को दी जाएगी यूनीक आईडी

ravi.priya@inext.co.in

DEHRADUN : मेडिकल एजूकेशन को और ट्रांसपेरेंट और जवाबदेह बनाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च किया है। इसको लेकर तमाम मेडिकल कॉलेजज को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत मेडिकल संस्थानों में होने वाले एडमिशंस और मौजूदा स्टूडेंट्स के डाटा पर नजर रखी जाएगी। काउंसिल के इस कदम से जहां व्यवस्था में ट्रांसपेरेंसी आएगी, वहीं मेडिकल सीट्स के गोरखधंधे पर भी लगाम लगेगी।

सख्ती से पालन के निर्देश दिए

एमसीआई ने 11 सितंबर को देशभर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजेज को जारी नोटिफिकेशन में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। इन सब पर नजर रखने के लिए एमसीआई ने एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च किया है। इसमें स्टूडेंट्स के एकेडमिक डीटेल्स, एंट्रेंस एग्जाम डीटेल्स और एडमिशन से जुड़ी तमाम जानकारियां अपलोड करनी होंगी। एमसीआई इन जानकारियों को क्रॉस चेक कर सकती है।

कॉलेजेज को मिलेगी यूनीक आईडी

एमसीआई ने एडमिशन के लिए नियमावली भी दी है। काउंसिल की वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने के लिए हर कॉलेज को एक खास यूनीक आईडी दी जाएगी, जिसके बाद वह अपने सभी स्टूडेंट्स की डीटेल्स काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सभी कॉलेजेज को सेशन 2014-15 के स्टूडेंट्स की यह डीटेल्स 7 अक्टूबर तक काउंसिल को भेजनी होगी।

बॉक्स

गोरखधंधे पर लेगी लगाम

लास्ट ईयर मेडिकल की सीट्स के खरीदे और बेचे जाने की बात सामने आई थी। सीट्स की यह दलाली पर भी काउंसिल के इस कदम के बाद लगाम लगेगी। एंट्रेंस एग्जाम की डीटेल्स और स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स हर चीज पर काउंसिल की नजर में होगी। ऐसे में कॉलेजेज की सीट्स के लिए होने वाले दलाली का खेल भी आसान नहीं होगा।

बॉक्स

इन बिदुंओं पर अपलोड करनी होगी जानकारी

For MBBS Students

Category of the college: (govt./ nonXgovt)

minority/non minority

Ratio fixed by state govt। (govt/mgt/NRI)

Seats distribuition as per above ratio (govt/mgt/NRI)

Ratio fixed by state Govt। (govt/mgt/NRI)- Previous Year

Seats distribution as per above ration (govt/mgt/NRI)

- previous year

Name of Student

Merit No।

Category: (govt/mgt/NRI)

Sub Category: (GEN/SC/ST/OBC)

Marks in PCB Subjects (10+2)

Marks in English Subject (10+2)

Marks in Entrance Exam (name of entrance)

Date of Birth

Date of Admission

Physically Handicapped (y/n)

- - Point 3 to 6 are for non-govt। medical colleges

For PG Students

Course Name

No of govt Quota Seats

No of management Quota seats (non govt medical colleges)

Last date of admission (govt। Quota) and (mgt। Quota for non govt। colleges)

Name of Student with registration No

Category: (govt। /management)

Sub Category: (GEN/SC/ST/OBC)

Marks obtained in PG entrance exam

Date of admission

name of the PG teacher under whom the student Admitted

Merit No।

Stipend paid

Stipend paid by Govt। colleges

एमसीआई लगातार नए बदलाव कर रही है, ताकि मेडिकल एजूकेशन में ट्रांसपेरेंसी लाई जा सके। रिकॉ‌र्ड्स को ऑनलाइन करना और स्टूडेंट्स की डीटेल्स के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम भी इसी पहल में से एक है। इससे न काउंसिल के पास स्टूडेंट्स और कॉलेजेज दोनों को ट्रैक करने में आसानी होगी।

- डा। आलोक आहुजा, मेंबर, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

काउंसिल के इस कदम से स्टूडेंट्स को फ्यूचर में मदद मिल सकेगी। पिछले दिनों मेडिकल सीट्स की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया था, कहीं न कहीं इस तरह की गड़बडि़यों पर भी लगाम लग सकेगी। यह एक अच्छी पहल है।

-प्रो। एमसी पंत, वाइस चांसलर, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी