असम और नागालैंड हिले
भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के तुएनसांग और असम के सोनितपुर और जोरहाट में शुक्रवार सुबह हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने इस बात की पुष्िट भी की. विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, असम के जोरहाट में 4.7 और सोनितपुर में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे. यह झटके रात 1 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए.

फिर फैली दहशत
नेपाल में भूकंप ने जिस तरह से भारी तबाही मचाई, उसको देखकर अब लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि उस दौरान भारत के नार्थ-ईस्ट में भी तगड़े झटके लगे थे. फिलहाल मौसम विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि, नागालैंड के तुएनसांग में रात 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गयी. ये सभी झटके अलग-अलग समय में महसूस किए गए.  नागालैंड के तुएनसांग में आए भूकंप का केंद्र 26.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.8 डिग्री पूर्वी देशांतर था.  वहीं असम के सोनितपुर में आए भूकंप का केंद्र 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.6 डिग्री पूर्वी देशांतर था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk