- मेरठ जेल की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल

- जेल की दीवारों लगे सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस

Meerut । वेस्ट यूपी की सबसे अतिसंवदेनशील जेलों में शुमार चौ.चरण सिंह कारागार की सुरक्षा में सेंध लग रही है। दरअसल, सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी व जैमर शोपीस बन गए है।

जेल में कई खूंखार अपराधी

अधिकारियों की मानें तो 2500 से ज्यादा बंदियों वाली मेरठ जेल में कई खूंखार आतंकवादी, पाकिस्तानी एजेंट समेत वेस्ट यूपी के कई इनामी बदमाश सजा काट रहे है।

ये चुकी है घटनाएं

-जेल में बंदियों ने बनाई थी सुरंग

- डीएम व एसएसपी को जेल की तलाशी के दौरान भारी संख्या में मिल चुके है मोबाइल व धारदार हथियार

- चार बंदियों की जेल में गैंगवार के चलते हो चुकी है मौत

-दीवार कूद कर फरार हो चुके है मेरठ जेल से 13 बंदी

ये है जेल की हालत

- 12 सीसीटीवी कैमरे 1 साल पहले जेल में लगाए गए थे

- 15 जैमर पांच महीने पहले जेल में लगाए गए थे।

- 2500 कैदी सजा काट रहे हैं मेरठ जेल में

-1400 बंदियों की क्षमता है मेरठ की

- 1 डीआईजी जेल की रहती है तैनाती

- 1- वरिष्ठ जेल अधीक्षक की भी रहती है ड्यूटी

- 2 जेलर की मेरठ जेल में रहती है तैनाती

- 8 डिप्टी जेलर की होनी चाहिए तैनाती

- 4 डिप्टी जेलर ही हैं मेरठ जेल में तैनात

- 168 बंदी रक्षक होने चाहिए जेल में

- 67 बंदी रक्षक हैं सिर्फ मेरठेल में

- 39 बैरक हैं मेरठ जेल के अंदर

- 6 हाई- सिक्योरिटी बैरक बनाई गई हैं।

- 2 वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराए गए हैं सिक्योरिटी के लिए

- 5 दरवाजे हैं जेल के अंदर जानके लिए

आ रही थी दिक्कत

वरिष्ठ जेल अधीक्षक संत लाल यादव ने बताया कि जेल में लगे जैमर्स की हाई रेंज के कारण सभी पुलिस अधिकारियों, जेलर के आवास, कर्मचारियों के निवास व जेल के पीछे कालोनी में रहने वाले लोगों के मोबाइल फोन बंद हो रहे थे। जिससे काफी दिक्कतें आ रही थी। इसलिए जैमर की रेंज कम कराई गई है।

------------------------

वर्जन

जेल में सीसीटीवी कैमरों को

दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है। इसलिए कुछ कैमरों में दिक्कत आई है। वहीं, जैमर से जेल के पास स्थित पुलिस अधिकारियों व जेल अधिकारियों के आवास के मोबाइल फोन भी जाम हो रहे थे। इसलिए रेंज कम कराई गई है।

संत लाल यादव-

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मेरठ