- विकास कार्यो के क्रियान्वयन में बिजनौर जनपद नंबर एक पर

- 2018 मार्च की जनपदवार रैकिंग में मेरठ का भी परचम

- 20 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मिली ग्रेडिंग

- 125 विभिन्न विभागों की विकास योजनाएं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत

Meerut । प्रदेश में 20 सूत्रीय विकास कार्यो में मेरठ दूसरे नंबर है, जबकि पड़ोसी जनपद बिजनौर नंबर 1 पर है। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा उप्र सरकार के विकास एजेंडे पर कराए गए सर्वे का यह मार्च 2018 का आंकड़ा है। जनता के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न 125 कार्यक्रम मेरठ में संचालित हैं। प्रदेश के सभी जनपदों को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने रैंकिंग दी है।

ये है मामला

गौरतलब है कि सरकार की प्राथमिकता के 20 सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा सन् 1975 में की गई थी। इसके बाद 1982, 1986 और 2006 में इस कार्यक्रम की पुर्नसंरचना की गई। मौजूदा समय में 20 सूत्रीय कार्यक्रम 2006 लागू है। मेरठ में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत 125 विभिन्न विभागों की विकास योजनाएं संचालित हैं। प्रदेश स्तर पर भारत सरकार की प्राथमिकता संबंधी इस 20 सूत्रीय कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए शासन स्तर पर कमेटी गठित है। कमेटी सभी प्रोग्रामों की नियमित निगरानी और सफल संचालन के लिए समय-समय पर गाइड लाइन जारी करती है।

फैक्ट एंड फिगर

लागू कार्यक्रम-125

पूर्णाक-630

प्राप्तांक-513

प्राप्त प्रतिशत-76.57

राज्य रैंक-2

---

कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा उप्र सरकार के विकास एजेंडे में शामिल कार्यक्रमों का माहवार सर्वे किया जा रहा है। जनपद में कुल 125 कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिसमें मेरठ की रैंक दूसरी है। प्रयास है कि मेरठ की रैंक स्टेट में नंबर वन हो।

-आर्यका अखौरी, सीडीओ, मेरठ