- 12 शूटर्स मुबंई में ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

- 40 वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन

- 9 सितंबर से होगी ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता

मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम के शूटर मुंबई में निशाना लगाएंगे। आगामी 9 सितंबर से होने वाली ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे। हाल ही में हुई 40 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के आधार पर स्टेडियम के एक दर्जन खिलाडि़यों का चयन हुआ है।

यह है खिलाड़ी

- 10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष- संजय सिंह व अरविंद सिंह

-10 मीटर एअर पिस्टल महिला- रीना व निधि गुप्ता

-10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष जूनियर वर्ग- मयंक व प्रीत चौधरी

- 10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष सब जूनियर वर्ग- समीर, अंकित, अभिनव, विनय, कुलदीप, दानिश अली

आरएसओ ने किया सम्मानित

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने 40 वी यूपी शूटिंग में बढि़या प्रदर्शन करने पर खिलाडि़यों को सम्मानित किया। साथ ही कोच संदीप कुमार को भी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने सम्मानित किया। ऐसा पहली बार है जब स्टेडियम शूटर्स ऑल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

वर्जन

स्टेडियम के खिलाडि़यों ने बढि़या प्रदर्शन किया है। इसी के आधार पर इनका चयन मुंबई में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहां पर भी हमारे खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे।

आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी