-मुजफ्फरनगर व शामली से मेरठ आ रहे बदमाश

- दूसरे क्षेत्रों में बदमाश डाल रहे है अपना डेरा

आई एक्सक्लूसिव

मनोज बेदी

मेरठ : वेस्ट यूपी में डंका बजाने वाले बदमाशों ने अब मेरठ के आउटर क्षेत्रों को अपनी शरणस्थली बना लिया है। इन दिनों मेरठ वेस्ट यूपी के बदमाशों की पनाहगार बन गई है। एक महीने में पुलिस ने मुजफ्फरनगर व शामली के 252 बदमाशों को चिंहित किया है। साथ ही मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि सहारनपुर के 25 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया।

एनकाउंटर का खौफ

मुजफ्फरनगर, शामली,सहारनपुर, बिजनौर व बागपत के बदमाशों के गैंग ने वेस्ट यूपी में आतंक मचा रखा था। पिछले छह महीनों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, शामली, बिजनौर में एनकाउंटर होने से बदमाशों ने मेरठ के आउटर क्षेत्रों को अपनी शरणस्थली बना लिया है। इसके बाद एक के बाद टाप टेन बदमाश वेस्ट यूपी को छोड़ चुके है।

क्या रही वजह

गौरतलब है कि बीते पांच महीने में शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए है। जिसमें सहारनपुर व शामली पुलिस ने कई इनामी बदमाशों को मार गिराया है। 250 बदमाशों को गिरफ्तार करके पुलिस सलाखों के पीछे भेज दिया है। जिसके कारण वहां पर रहने वाले बदमाशों ने अपना इलाका छोड़ कर मेरठ में अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया है।

वेस्ट यूपी के वांटेड बदमाश

.मुकीम काला गैंग - 120 शार्प शूटर - शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर

2.राहुल खट्टा गैंग - 44 शार्प शूटर

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर

3.प्रमोद कुमार गैंग - 80 शार्प शूटर - बुलंदशहर, बागपत, मेरठ

4.सुन्दर भाटी गैंग - 70 शार्प शूटर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत

5. अनिल दुजाना गैंग - 22 शार्प शूटर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर

6.योगेश भदौड़ा गैंग - 69 शार्प शूटर, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत

7.उधम सिंह गैंग - 40 शार्प शूटर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर

8. राहुल चिकारा का मिर्ची गैंग - 59 शार्प शूटर , मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना

9.धर्मेद्र किरठल गैंग - 20 शार्प शूटर , बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर

10.ज्ञानेंद्र ढाका गैंग - 84 शार्प शूटर, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर

11. विक्की त्यागी गैंग - विक्की त्यागी की मौत के बाद उनके गुर्गो ने यह गैंग बनाया था। जिसमें 20 शार्प शूटर है। मुजफ्फरनगर, शामली में इनका आतंक है।

सहारनपुर पुलिस -

07 बदमाशों को सहारनपुर पुलिस ने किया ढेर

-15 बदमाशों पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

- 40 बदमाशों का गैंग किया खत्म

- 150 वांटेड चल रहे बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस -

1 - बदमाश मुठभेड़ में ढेर

15 - बदमाश मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

200 - वांटेड बदमाशों को भेजा जेल

44 - बदमाशों का गैंग किया खत्म

245- गैंगस्टर की कार्रवाई

321- बदमाशों पर इनाम की कार्रवाई

शामली पुलिस -

5 बदमाश मुठभेड़ में ढेर

25 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

254 बदमाशों को गिरफ्तार,

200 - बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

241 - बदमाशों पर इनाम की कार्रवाई

शुरू हो गया एनकाउंटर

मेरठ पुलिस ने भी बदमाशों का एनकाउंटर शुरू कर दिया है। बीते एक महीने में मेरठ पुलिस पांच बदमाशों के साथ एनकाउंटर किया। जिसमें एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया, जबकि चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।

- 2 सितंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहल्लापुर में चीता गैंग का एक शार्प शूटर फरमान दबोचा

- 5 सितंबर को बदमाश सलमान के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

- 12 सितंबर को इनामी बदमाश साजिद बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

-13 सितंबर को राहुल खट्टा गैंग का 12 हजारी इनामी बदमाश अनुज उर्फ सन्नी काकरान की कंकरखेड़ा पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

26 सितंबर को सदर पुलिस ने सहारनपुर के 25 हजार के इनामी बदमाश मंसूर उर्फ मच्छु पहलवान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

बदमाशों के शरणस्थली

एसपी क्राइम शिवराम यादव

ने बताया कि बदमाशों के लिए मेरठ के आउटर क्षेत्र श्रद्धापुरी, बागपत बाईपास रोड, लोहिया नगर, लिसाड़ी रोड फतहेल्लापुर, गगोल, मोहिउद्दीनपुर, इंचौली, गंगा नगर, सैनिक विहार, भावनपुर आदि क्षेत्र है। जिसमें बदमाशों ने इसे अपनी शरण स्थली बना रखी है। समय समय पर यहां पर चेकिंग अभियान भी चलता है।

-----------------------

वर्जन

रेंज के सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिए गए है कि वह बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाए। वांटेड चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके गैंग को खत्म करें ।

प्रशांत कुमार एडीजी जोन मेरठ