प्रधानमंत्री ने मन की बात में की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में पुणे के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी का जिक्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। इसकी खास वजह भी है। चंद्रकांत कुलकर्णी, जो एक सेवानिर्वत्त सरकारी कर्मचारी हैं, को अभी 16000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलती है और उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वे 5000 रुपये हर महीने स्वच्छता अभियान कोष में देंगे। इसके लिए चंद्रकांत कुलकर्णी ने प्रधानमंत्री को 52 पोस्ट डेटेड चेक दान के तौर पर दिये हैं। मोदी ने कहा कि चंद्रकांत कुलकर्णी ने हमारे लिए एक उदाहरण पेश किया है।

हर महीने pm मोदी को देते हैं 5000 रुपये,जानें क्‍यों

देश के लोगों की खातिर किया दान
जिन चंद्रकांत कुलकर्णी का प्रधानमंत्री मोदी ने जिक्र किया, उन्होंने समाचार माध्यमों को बताया कि उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2 लाख 60 हजार की राशि के 52 चेक देने वाले चंद्रकांत ने कहा प्रधानमंत्री जैसी बड़ी हस्ती उनसे मिलने आई, यह देखकर वे हैरान रह गए। कुलकर्णी ने 15 अगस्त, 2015 को मोदी के भाषण में सुना कि देश में 73 फीसद लोगों के पास टॉयलेट नहीं है। जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ। उसके बाद ही उन्होंने अपनी पेंशन का पैसा देश के विकास में लगाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री पुणे में 'स्मार्ट सिटीज मिशन' के तहत शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उन्होंने चंद्रकांत कुलकर्णी से मुलाकात की थी। इस दौरान कुलकर्णी के परिजन भी मौजूद थे।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk