रोजाना 15 घंटे चढ़ते और उतरते हैं शियांग पहाड़ी पर

पर्यटकों द्वारा बिखेरे गए कचरे को उठाने के लिए 140 से अधिक ये सफाइकर्मी दिनभर में 15 घंटे शियांग पहाड़ी पर चढ़ते और उतरते हैं। 50-60 साल की उम्र वाले ये लोग जोड़ी बनाकर कर अपना काम करते हैं। कचरा बीनने के लिए उन्हें खतरनाक टीले और कंटीली झाडिय़ों में भी जाना पड़ता है। इस दौरान कई बार वे जख्मी हो जाते हैं लेकिन वे इसकी परवाह नहीं करते। पेड़ों के तनों और चट्टानों के बीच फंसे कचरे को निकालने के लिए बांस की चिमटी की मदद लेते हैं। पहाड़ी पर खतरे से भरे इनके कामों को देखकर लोगों ने इनका नाम 'स्पाइडरमैन सफाईकर्मी' रख दिया है।

सफाई अभियान का असर

पीपुल्स डेली ऑनलाइन के मुताबिक, चीन के सात दिवसीय राष्ट्रीय दिवस अवकाश के पहले दो दिन एक और दो अक्टूबर को इस पहाड़ी से इन सफाईकर्मियों ने छह टन कचरा इकट्ठा किया। हालांकि यह पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान इकट्ठा कचरे से 20 फीसदी कम है। इससे लगता है कि चीन के लोगों में सफाई अभियान का असर हुआ है। बीजिंग के उत्तर पश्चिम में स्थित शियांग पहाड़ी चीन का लोकप्रिय दर्शनीय स्थल है। छुट्टियों के दौरान रोजाना करीब 36 हजार लोग यहां आते हैं।

inextlive from World News Desk

photo credit : dailymail.co.uk

International News inextlive from World News Desk