सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के नाम सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान दर्ज है। बहुत कम लोग जानते हैं कि पहले झूलन स्पिनर बनना चाहती थीं पर अपने आप को साबित करने की जिद्द ने उन्हें क्रिकेटर और तेज गेंदबाज दोनों बना दिया। इन दिनों इंग्लेंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में झूलन से देश को बहुत सी उम्मीदें हैं। गुरूवार के मैच में वेस्ट इंडीज से मैच खेलने के बाद भारतीय महिलाओं को 2 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ना है।
भारत की सिंधुजा खेलेंगी अमेरिका के लिए क्रिकेट

लड़कों को जवाब देने के लिए बनी तेज गेंदबाज  
बंगाल की रहने वाली झूलन को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वो लड़कों के साथ खेलती थी, पर उसकी गेंदें उसके साथी क्रिकेटर्स को धीमी लगती थीं। बचपन में बाबूल के नाम से मशहूर झूलन की धीमी गेंदों पर उसकी खूब पिटाई करने वाले लड़के उसे अपने साथ खिलाने से कतराते थे और कहते कि बाबुल तुझसे नहीं होगा तू जा। तभी झूलन ने तय किया कि वो तेज गेंदबाज बन कर उनहें जवाब देगी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए झूलन ने कड़ा अभ्यास किया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनीं।
जब महिला क्रिकेट की 'कैप्टन कूल' ने खोला बैटिंग से पहले एक किताब पढ़ने का राज

कभी लड़के नहीं खेलने देते थे क्रिकेट,अब पाकिस्‍तान को हरा कर अपनी ताकत दिखायेगी यह लड़की

शानदार रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका में चार देशों की सीरीज़ में झूलन ने साऊथ अफ़्रीका के 3 विकेट लेकर एक दिवसीय क्रिकेट में अपने विकेट की कुल संख्या को जैसे ही 181 तक पहुंचाया वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बन गयीं। झूलन ने कुल 153 ओडीआई मैचों में 21.76 के ऐवरेज के साथ 181 विकेट लिए हैं।  
इस खूबसूरत क्रिकेटर ने विराट कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज, आज है सचिन के बेटे की अच्छी दोस्त

वर्ल्ड कप जीतने का सपना
लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी झूलन का ये तीसरा वर्ल्ड कप है और वो पहले ही कह चुकी हैं कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में अब उनका एक ही सपना है कि वे 2017 का विश्व कप जीत कर उसकी ट्राफी को हाथ में उठा सकें। भारत की लड़कियां अब तक कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में ये वर्ल्ड कप उनके बहुत मायने रखता है। अगर पाकिस्तान को मात देते हुए फाइनल में पहुंच कर भारतीय टीम कामयाबी हासिल करना चाहती है तो झूलन की भूमिका उसमें काफी महत्वपूण हो जाती है। उम्मीद तो है कि ऐसा करके अपने साथ ना खिलाने वाले लड़कों जवाब देने के साथ ही वे भारत के चैंपियंस ट्राफी 2017 हारने के मलाल को भी कम करने में अपना योगदान देंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk