जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Oscar swahn
आपको पता है oscar ओलंपिक के इतिहास में अब तक के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 72 साल की उम्र में इन्होंने 1920 बेल्जियम ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने दौड़ते हुए हिरण पर निशाना लगाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। ओलंपिक के इतिहास में oscar ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Arthur von Pongracz
72 साल के arthur ने 1936 बर्लिन ओलंपिक में घुड़सवारी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। बता दें कि arthur की उम्र भी 72 साल थी लेकिन वो oscar से वो कुछ महिने छोटे थे।
जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Hiroshi Hoketsu
Hiroshi ने 2012 लंदल ओलंपिक में घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लिया था और वो भी 71 साल की उम्र में। यही नहीं इन्होंने 1964 और 2008 में हुए ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। हिरोशी 75 की उम्र में ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी बनने से चूक गए। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका घेड़ा बीमार पड़ गया जिसकी वजह से वो 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए।
जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Lorna Johnstone
lorna 1972 म्युनिक ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली इतिहास में अब तक की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी थी। 70 साल की उम्र में lorna ने ड्रेसेज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Lida Peyton Pollock
Lida ने 63 साल की उम्र में 1904 मिसौरी ओलंपिक में तीरंदांजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस खेल में उन्होंने गोलउ मेडल भी जीता था।
जानें ऐसे ओलंपिक खिलाड़ियों के बारें में जिन्‍होंने उम्र से हार नहीं मानी
Sybil “Queenie” Newall
ब्रिटिश तीरंदाज sybil ने 53 साल की उम्र में 1908 ओलंपिक में हिस्सा लिया था और उमें उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता था।

Sports News inextlive from Sports News Desk