हाईकोर्ट के आदेश का दिखने लगा असर

अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैनी में किसान पंचायत में दी नसीहत

<हाईकोर्ट के आदेश का दिखने लगा असर

अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैनी में किसान पंचायत में दी नसीहत

KAUSHAMBI:

KAUSHAMBI: सरकारी स्कूलों में नेताओं व सरकारी अधिकारियों के बच्चों को पढ़ाने के हाईकोर्ट के आदेश का असर दिखने लगा है। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अद नेताओं से कहा है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को सैनी में आयोजित किसान पंचायत के दौरान यह बातें कहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बाबत हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे पढ़ चुके हैं। अगर वह भी छोटे होते तो उनका भी दाखिला सरकारी स्कूल में कराती।

मुआवजा न मिला तो आंदोलन

उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है। इसी मकसद से वह यहां किसान पंचायत करने आई हैं। सूखे के बाबत उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा दे। मुआवजा नहीं मिला तो अपना दल बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष की बेटी पल्लवी पटेल, सांसद हरिवंश सिंह,जिला अध्यक्ष विनोद कसेरा, शुभेन्द्र श्रीवास्तव, कैलाश पटेल, पंचम मौर्या, बबलू सिंह, महादेव आदि लोग मौजूद रहे।