-तीन ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर कमिश्नर ने की मीटिंग

<

-तीन ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर कमिश्नर ने की मीटिंग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: शहर में तीन ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने को लेकर कमिश्नर ने अपने कैंप कार्यालय में मीटिंग की। इस दौरान बताया गया कि हाईकोर्ट के समीप करियप्पा द्वार से एकलव्य चौराहे, पानी की टंकी के पास निर्मित आरओबी के समानांतर नए आरओबी का निर्माण, न्यू यमुना पुल से पहले बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रास्थवेट स्कूल की तरह फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सेना और रेलवे के अनुमति की आवश्यकता है।

जरूरी है सेना व रेलवे की अनुमति

उप्र राज्य सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक डीआर विद्यार्थी ने बताया कि न्यू यमुना पुल के पहले बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रास्थवेट की तरफ फ्लाई ओवर निर्माण हेतु सेना की क्ब् हजार दो सौ वर्गमी। जमीन आ रही है। सेना रक्षा संपदा अधिकारी के साथ उप्र राजस्व द्वारा भू-मापी की कार्रवाई कर ली गई है। सेना के अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि के एवज में छिवकी के पास जमीन के कीमत के बराबर दूसरी जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की। कमिश्नर बीके सिंह ने सेना के रक्षा संपदा अधिकारी, मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, एसएलओ सीआरओ व एसडीएम सदर की संयुक्त टीम मौक पर जाकर लोकेशन, साइड प्लान बनाकर शीघ्र प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही करियप्पा द्वार से एकलव्य चौराहे तक बनाए जाने वाले फ्लाईओवर की लोकेशन का भी जायजा लेने के लिए कहा गया। रेलवे के अधिकारियों को भी स्पाट वेरिफिकेशन करने को निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम वीसी अजय सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन कनक त्रिपाठी, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, सचिव एडीए, अपर आयुक्त नगर निगम, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, सीआरओ के अलावा सेना व रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।