ALLAHABAD: एजीएम एनसीआर अरुण मलिक की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन श्रीमती राखी चक्रवर्ती की उपस्थिति में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। एजीएम ने कहा कि कांट्रेक्टरों द्वारा पीएफ कोड नहीं लिया जाता है और न ही उनके अधीन कार्यरत संविदा श्रमिकों का कर्मचारी भविष्य निधि खाता खुलवाया जाता है। किसी भी व्यक्ति एवं उसके परिवार के भविष्य की सुरक्षा उसके नियोक्ता का सामाजिक दायित्व है। राखी चक्रवर्ती ने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये हर वर्ग के कर्मचारियों का पंजीकरण भविष्य निधि में होना चाहिए। प्रमुख मुख्य इंजीनियर संजीव राय, प्रमुख वित्त सलाहकार जेपी पाण्डेय, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अपर मण्डल रेल प्रबंधक इलाहाबाद आदि मौजूद रहे।

जीआरपी-आरपीएफ ने छह लुटेरे पकड़े

उपनिरीक्षक जीआरपी एसके राठी, आरपीएफ शंभूनाथ राय व जीआरपी नैनी एसआई आशुतोष तिवारी ने मेजा स्टेशन से बुधवार रात मांडा थाना क्षेत्र के नहवई निवासी विमलेश, कुखड़ी निवासी राजकुमार, फूलचंद्र उर्फ फररी, बब्बू वर्मा को पकड़ा। इनके कब्जे से 460 ग्राम डाइजापाम के साथ चोरी व लूट के सामान मिले। गुरुवार को आरपीएफ नैनी के एसआई सीपी सिंह व कांस्टेबल संतोष सिंह, जीआरपी पैनी के एसआई आशुतोष ने छिवकी स्टेशन से कौशाम्बी निवासी शकील उर्फ रानू और अटाला खुल्दाबाद निवासी मो। राजू को पकड़ा। इनके पास से 10 ग्राम स्मैक व चोरी के सामान मिले।