बैंकों के रवैये पर डीएम ने जताई नाराजगी

फीरोजाबाद : प्रशासन के दबाव में बैंक सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण आवेदन तो स्वीकृत कर रही हैं, लेकिन वास्तव में ऋण का आवंटन किया नहीं जा रहा। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि स्वीकृत आवेदनों पर एक सप्ताह में ऋण आवंटित नहीं किया गया तो शाखा प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने ये निर्देश गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं बैंकर्स की बैठक में दिए। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि पेंशन धारकों के खाते खोलने में लापरवाही न बरती जाए। लोहिया आवास तथा समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों के खाते प्राथमिकता के आधार पर खोलकर लाभान्वित करें। कैनरा बैंक शिकोहाबाद तथा टूण्डला द्वारा लोहिया आवास के लाभार्थियों के खाते न खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त की। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का शोषण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैंकों में लंबित फार्मों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी ग्राम उद्योग, स्पेशल कम्पोनेण्ट योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना, फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य पालन, महिला घर की रोशनी, सघन मिनी डेरी योजना आदि योजना के लंबित फार्मों को स्वीकृत कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुजीत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सर्वेश चंद्र यादव सहित सभी बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।