-दोपहर तक बैठे रहे धरने पर, नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद माने

-धरने पर बैठे एक कारोबारी की हुई तबियत खराब, अस्पताल में भर्ती

Meerut । मीट व्यापारियों ने लाइसेंस की मांग को लेकर सोमवार को नगर निगम का घेराव किया। जमेयतुल कुरैश मीट एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों मीट व्यापारी सुबह नगर निगम पहुंचे। और नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। दो घंटे तक व्यापारी धरने पर बैठे रहे। नगर आयुक्त के आश्वासन धरने को समाप्त किया।

लाइसेंस रिन्यू कराने की मांग

मीट व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक माह से अधिक समय हो गया पुलिस ने मीट की दुकानों को बंद करा दिया था। लाइसेंस रिन्यू नहीं हो रहा है। दुकान बंद होने के कारण घर में रोजी रोटी का संकट पैदा होने लगा है। लिहाजा लाइसेंस का रिन्यू कराया जाए। मीट कारोबारियों ने कलक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

कारोबारी की हुई तबियत खराब

नगर आयुक्त ने बात करने के बाद जब व्यापारी बाहर आए तो उसमें नफीस नामक व्यापारी अचानक से बेहोश हो गया। जिसको तत्काल उठाकर पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर नफीस की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस दौरान अनीसुद्दीन, मोहम्मद शफीक, अब्दुल, नईम, अफजाल, आफाक, शफीक, असलम, नौशाद, साजिद, खालिद, इकबाल सहित सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।