चैत्र नवरात्र का छठवां दिन शुक्रवार होने से मंदिरों में दिनभर लगी रही भक्तों का कतार

ALLAHABAD: चैत्र नवरात्र के छठवें दिन शहर के देवी मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। शुक्रवार का दिन होने की वजह से मां कल्याणी देवी व ललिता देवी मंदिर में मां के कात्यायनी स्वरूप का दर्शन करने के लिए हाथों में नारियल व चुनरी लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने दरबार में जयकारा लगाकर मत्था टेका तो मां अलोपशंकरी मंदिर के परिसर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आएं श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए निशान चढ़ाया और परिजनों ने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया।

सामने महाआरती पीछे जयकारा

देवी मंदिरों में शाम सात बजे मां के कात्यायनी स्वरूप की महाआरती उतारी गई। मां कल्याणी देवी धाम में पं। श्यामजी पाठक की अगुवाई में बहुपात्रों से माता रानी की आरती उतारी जा रही थी तो मंदिर परिसर से लेकर मुख्य द्वार के बाहर तक खड़े श्रद्धालु जय माता दी का जयकारा लगाते रहे। ऐसी ही नजारा मां ललिता देवी व मां खेमा माई मंदिर में दिखाई दिया। पुजारिन कंचन मालवीय की देखरेख में स्वर्ण आभूषण व बहुरंगी पुष्पों से सुसज्जित मां खेमा माई की आरती उतारी गई।