Miss Gay वेनेजुएला
कारकस में आयोजित होने वाले इस कांटेस्ट में महिलाओ के परिधानों में पुरुष नजर आए। रिपोर्ट की मानें तो ये प्रतियोगी वेनेजुएला के गे कम्यूनिटी के पुरुष हैं। जो 'Miss Gay वेनेजुएला' कांन्टेस्ट के रैंप वॉक कर रहे थे। 24 साल के मैनएल गोंजालेज ने इस कॉन्टेस्ट का खिताब जीत लिया है। गौरतलब है कि Miss Gay वेनेजुएला का ये 9वां इवेंट था। इस इवेंट का मकसद गे कम्यूनिटी के लोगों के लिए समान अधिकार को बढ़ावा देना था।

लेडीज स्‍विमसूट पहनकर रैंप पर चले 'पुरुष',और जीत लिया miss gay खिताब
जीतकर काफी गर्व महसूस हुआ
24 साल के गोंजालेज ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'लैटिन अमेरिका में यह कम्यूनिटी काफी बड़ी है। इस कम्यूनिटी का चेहरा बनना मेरे लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में जब स्ट्रेट कम्यूनिटी के लोग आपके लिए चियर कर रहे हों तो काफी गर्व महसूस होता है। आपको बताते चलें कि अन्य ब्यूटी कॉन्टेस्ट की ही तरह Miss Gay वेनेजुएला के भी अपने नियम हैं। इस कॉन्टेस्ट में 37 से कम उम्र के पुरुष ही हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उनकी लंबाई कम से कम 5.6 इंच होनी चाहिए।

5 घंटे में होते हैं तैयार

रैंप वॉक पर काफी खूबसूरत दिखने वाले ये गे पुरुष बैकस्टेज काफी मेहनत करते हैं। ये प्रतिभागी विग पहनने से लेकर ऑवरग्लॉस फिगर देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यही नहीं शरीर को छरहरा बनाने के लिए प्रतिभागी कमर को मोटे टेप से कस लेते हैं। इस तैयारी मं लगभग 5 घंटे तक का समय लग जाता है। इसे वे 'ऑर्ट ऑफ ट्रांसफार्मेशन' कहते हैं।  

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk