सीईएस 2015 में आएगी मर्सिडीज की कॉंसेप्ट कार

मर्सिडीज ने अपनी इंटेलीजेंट ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस कार को अगली सीईएस इवेंट 2015 में रिवील करने का फैसला किया है. इस इवेंट में कंपनी की तरफ से कार को इंट्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी को कंपनी के चेयरमेन डॉक्टर जे ने संभालने का फैसला किया है. डॉक्टर जे कार की स्टनिंग स्पेशियलिटीज के बारे में बताएंगे. गौरतलब है कि इस कार में इंटेलीजेंट ड्राइव टेक्नोलॉजी के बेस पर कोई चौकानें वाली तकनीक सामने आने की उम्मीद है. दरअसल मर्सिडीज अपनी कारों में ड्राइवर असिसटेंट फीचर्स को इंटेलीजेंट ड्राइव फीचर के अंदर लांच करती है. इन फीचर्स में स्टियरिंग कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. स्टियरिंग कंट्रोल फीचर लो स्पीड ट्रैफिक में कार की स्टियरिंग को हैंडल करने में मदद करता है. इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल से हाई स्पीड में आ रही कार को एक दम से रोका जा सकता है. सूत्रों के अनुसार मर्सिडीज के डॉक्टर जे अपने भाषण को इन फीचर्स के आसपास रखेंगे.

टेक्नोलॉजी पर होगी बात

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कंपनियां अक्सर अपने प्रॉडक्ट्स में यूज होने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं. इसलिए मर्सिडीज के चेयरमेन से उम्मीद यह है कि वे मर्सिडीज की कॉंसेप्ट कार की टेक्नोलॉजी के बारे में बोलेंगे. इससे पहले कंपनी ने कॉंसेप्ट एस क्लास कॉप और कॉंसेप्ट कॉप लांच की हैं. इन दोनों कारों को प्रॉडक्शन करने के उद्देश्य से रिवील किया गया था.

पांच जनवरी को बोलेंगे डॉक्टर जे

मर्सिडीज के चेयरमेन सीईएस 2015 में 5 जनवरी दिन मंडे को अपना भाषण देंगे. इससे पहले पूर्व जीएम सीईओ रिक वेगनर सीईएस इवेंट 2008 में भाषण देंगे.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk