डोगोज नाम से भरी पड़ी हैं पालतू कुत्तों तस्वीरें

दरअसल ट्विटर पर इन दिनों डोगोज नाम से पालतू कुत्तों की तस्वीरें भरी पड़ी हैं। इसके साथ इन्हें आकर्षक, प्यारा और फोटोजेनिक बताया गया है। मेरियम-वेबस्टर (एमडब्ल्यू) डिक्शनरी ने अपने ट्वीट में एक आलेख का लिंक शेयर किया है। इसमें जिक्र है कि डोगोज शब्द का उद्भव कहां से हुआ है। एमडब्ल्यू के अनुसार 19वीं शताब्दी के साहित्य में इसका उल्लेख मिलता है।

कुत्‍ते को अब डॉग नहीं कहेंगे डोगोज,डिक्‍शनरी में शामिल होगा यह शब्‍द

चाकू की नोक पर कुत्ता हुआ किडनैप! मालिक ने रखा 50 हजार का ईनाम

तब लाई डोगो का मतलब था ऊंघ रहा कुत्ता

तब 'लाइ डोगो' का मतलब कहीं छिपने या ऊंघ रहे कुत्ते से निकाला जाता था। 20वीं शताब्दी आते-आते यह शब्द डॉग के पर्यायवाची की तरह प्रयोग में आने लगा। इंटरनेट पर इसका प्रयोग वीरेटडॉग्स वेबसाइट ने सबसे पहले प्यारे और फोटोजेनिक कुत्तों के लिए किया। एमडब्ल्यू के कहा कि फिलहाल यह शब्द डिक्शनरी में शामिल किए जाने के मानकों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरता है लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है।

कुत्‍ते को अब डॉग नहीं कहेंगे डोगोज,डिक्‍शनरी में शामिल होगा यह शब्‍द

अब कुत्ते भी लेंगे बियर स्पा और मसाज का मजा, देश के पहले और खूबसूरत डॉग होटल पर डालें एक नजर

International News inextlive from World News Desk