दान की पूरी प्राइज मनी

जर्मन खिलाड़ी ने ब्राजील में चल रहीं चैरिटी योजनाओं को अपनी पूरी प्राइज मनी 4,00,000 डॉलर दान कर दी है. यह राशि भारतीय करेंसी में लगभग 24 करोड़ रुपये होगी. इंग्लैंड के एक न्यूजपेपर में छपी खबर के मुताबिक इस खिलाड़ी ने यह मानवीय कार्य गरीब बच्चों के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए दिया है. इस जर्मन खिलाड़ी की उम्र मात्र 25 वर्ष है. यह सराहनीय कार्य करने के बाद मेसुत ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि ब्राजील में उनका जिस तरीके से ख्याल रखा गया वह उसकी कीमत चुकाने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले गाजा अब ब्राजील

इससे पहले इस मामले में यह खबर आई थी कि इस जर्मनी खिलाड़ी ने यह चैरिटी गाजा के बच्चों को दान की है लेकिन बाद में ब्राजील के बारे में पता चला. गौरतलब है कि इजराइल और हमास में जारी संघर्ष में अब तक कुल 200 लोगों की जान जा चुकी है. 2000 लोग बेघर हो चुके हैं और हजारों लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है.

मेस्सी भी नही हैं पीछे

इस वर्ल्ड कप में रनर अप टीम अर्जेंटीना के खिलाडि़यों ने आपसी कॉंट्रीब्यूशन से 110,000 डॉलर यानी लगभग 66 लाख रुपये की राशि एक अस्पताल को दान दी हैं. इस डोनेशन से एक हॉस्पिटल में बच्चों का ट्रीटमेंट होगा. गौरतलब है कि इस राशि को लियोनेल मेस्सी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से हॉस्पिटल को दिया जाएगा.

inextlive from News Desk