-समारोह स्थल ही नहीं पूरे शहर को मेट्रो शिलान्यास के फ्लैक्स, होर्डिग से पाटने की तैयारी

-सपा व भाजपा में मेट्रो का श्रेय लेने की होड़, नेताओं ने चौराहों पर लगाईं होर्डिग

KANPUR: चार अक्टूबर को होने वाले शिलान्यास से पहले ही शहर को मेट्रो मय बनाने के लिए केडीए ने तैयारी कर ली है। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में रोड्स, चौराहों पर फ्लैक्स होर्डिग्स, इलेक्ट्रिीसिटी पोल्स पर फ्लैक्स बोर्ड लगेंगे। मेट्रो शिलान्यास की जानकारी के लिए प्रचार वाहन भी दौड़ेंगे। इसके साथ ही मेट्रो के सफरनामा के साथ हजारों बुकलेट व पम्फलेट्स भी डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे। हालांकि, इससे पहले ही श्रेय लेने की होड़ में बीजेपी, एसपी नेताओं ने होर्डिग्स लगाना शुरू कर दिया है। मेट्रो डिपो के भूमिपूजन के लाइव टेलीकॉस्ट के लिए पालिका स्टेडियम, ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में एलईडी टीवी लगाए जाएंगे।

पॉलीटेक्निक में शुरू हो गई घेराबन्दी

पॉलीटेक्निक में कानपुर मेट्रो का डिपो बनाया जा रहा है। इसके लिए कांट्रैक्टर कम्पनी सैम की टीम ने डेरा जमा लिया है। फिलहाल क्रेन से लोहे के बोर्ड लगाकर मेट्रो डिपो स्थल की घेराबन्दी की जा रही है। चार अक्टूबर पालिका स्टेडियम से सीएम अखिलेश यादव मेट्रो वर्क का शिलान्यास करेंगे। पॉलीटेक्निक में भूमि पूजन होगा। वहीं दूसरी तरफ सीएम के रूट और शिलान्यास को चमकाने में नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी, केडीए, केस्को की टीमें जुटी हुई हैं। रोड बनाने और इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का काम भी चल रहा है। ट्यूजडे की शाम डीएम कौशलराज शर्मा ने पुलिस, प्रशासन, केडीए, केस्को, नगर निगम आदि अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया।