- आईआईटी से फूलबाग, घंटाघर होते 45 मिनट लगेंगे नौबस्ता पहुंचने में

- सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक सफर होगा करीब 15 मिनट का

KANPUR: सिटी में मेट्रो ट्रेन 34 किलोमीटर पर ऑवर की एवरेज स्पीड से दौड़ेगी। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक आईआईटी से फूलबाग, घंटाघर होते नौबस्ता तक पहुंचने में बमुश्किल 45 मिनट लगेंगे। इसी तरह सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन से पहुंचने से 15 मिनट से कुछ अधिक समय लगेगा।

ो रूट पर चलेगी मेट्रो

दरअसल सिटी में मेट्रो दो रूट पर चलेगी। आईआईटी से कल्याणपुर, मेडिकल कॉलेज, बड़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर, टाटमिल, बारादेवी होते हुए नौबस्ता तक चलेगी। इस रूट की दूरी करीब 24 किलोमीटर व 21 स्टेशन है। इसी तरह दूसरे रूट सीएसए यूनिवर्सिटी से काकादेव, विजय नगर होते हुए बर्रा- 8 तक यह रास्ता 9 किलोमीटर का है और 9 स्टेशन बनाए जाएंगें। मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना रही राइट्स ने ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी है।

रिपाेर्ट पर माथापच्ची शुरू

इस रिपोर्ट को लेकर केडीए, लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर माथापच्ची कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों रूट्स पर मेट्रो की स्पीड औसतन 34 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि ट्रैक की डिजाइन करीब 100 किलोमीटर पर ऑवर से भी अधिक तक की गई है। आईआईटी से फूलबाग होते नौबस्ता तक पहुंचने में 45 मिनट भी नहीं लगेंगें। वहीं सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक की दूरी तय करने में मात्र 16-17 मिनट लगेंगे।

ये हैं मेट्रो स्टेशन

रूट(1)- आईआईटी, कल्याणपुर स्टेशन, कल्याणपुर थाना के सामने, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गुरूदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, मोतीझील, हर्ष नगर,

चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, फूलबाग, नयागंज, सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बसन्त विहार, बौद्ध नगर, नौबस्ता

रूट(2)- सीएसए यूनिवर्सिटी, रावतपुर रेलवे स्टेशन, काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर चौराहा, गोविन्द नगर, शास्त्री चौक, बर्रा-7 व बर्रा- 8