-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने छह छात्रों को भेजा नोटिस, दो निलंबित

-मारपीट व कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने का मामला, एक वीक में देना होगा जवाब

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले दिनों हुए छात्रगुटों में मारपीट व कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। इस क्रम में दो स्टूडेंट्स को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही छह स्टूडेंट्स को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस संबंधित छात्रों के स्थाई पते पर भी भेजा गया है। एक वीक के अंदर जवाब न देने पर इन छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की वार्निग दी गई है।

कैंपस एंट्री पर रोक

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दोनों स्टूडेंट्स का निलंबन गत ख्9 नवंबर ख्0क्म् को कैंपस में हुई मारपीट की घटना में लिप्त होने पर किया है। इतना ही नहीं इन दोनों छात्रों का कैंपस एंट्री भी बैन कर दिया गया है। जबकि क्म् जनवरी को छात्रों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन व पंत प्रशासनिक भवन में ताला बंद किए जाने के मामले में अभी छात्रों को सिर्फ नोटिस दी गई है। हालांकि इस केस की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति को एक माह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उधर चीफ प्रॉक्टर प्रो। सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि अभी सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। ऐसे में कुछ और छात्रों पर कार्रवाई की जा सकती है।

इन्हें मिली नोटिस

-प्रीतम सिंह बीए मासकॉम थर्ड ईयर

-विजय सिंह बीए मासकॉम थर्ड ईयर

-रोहित यादव बीए-थर्ड ईयर

-सुजल राज सिंह बीए मासकॉम थर्ड ईयर

- कृष्णा राय मिलन बीए मासकॉम थर्ड ईयर

- कृष्णा सिंह बीए मासकॉम सेकेंड ईयर

इनका हुआ निलंबन

-बीए मासकॉम थर्ड ईयर के प्रीतम सिंह -बीए थर्ड ईयर के रोहित यादव